जांच अभियान में 10 बोतल शराब के साथ तीन धराये

भभुआ सदर. उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह एनएच दो स्थित खजुरा में जांच अभियान चलाते हुए 10 बोतल देशी व विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुरा चेकपोस्ट पर जांच अभियान के दौरान आठ बोतल अंगरेजी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 8:02 AM

भभुआ सदर. उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह एनएच दो स्थित खजुरा में जांच अभियान चलाते हुए 10 बोतल देशी व विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुरा चेकपोस्ट पर जांच अभियान के दौरान आठ बोतल अंगरेजी शराब के साथ दुर्गावत बाजार के मोहम्मद जाफर हुसैन को पकड़ा गया. इसी दौरान सासाराम के बासा गांव निवासी खरपतु बांसफोर को दो बोतल देशी मसालेदार शराब के साथ दबोचा गया. जबकि, नशे में रहे यूपी की ओर से आ रहे चांद थाने के भरूइयां गांव निवासी रिंकु कुमार गुप्ता को भी इस दौरान हिरासत में लिया गया. धराये सभी लोगों का उत्पाद पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा कर दिया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version