कार्रवाई. शहर में व्यवसायी के पुत्र से लूटपाट मामले में पुलिस को सफलता
Advertisement
एक और लुटेरा 44 हजार रुपये व चार हथियार के साथ गिरफ्तार
कार्रवाई. शहर में व्यवसायी के पुत्र से लूटपाट मामले में पुलिस को सफलता झारखंड के पतरातू से पकड़ा गया वाजिद अली लूटकांड में मास्टरमाइंड सोनू सहित दो अपराधियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी भभुआ सदर : भभुआ शहर में सबसे बड़े साढ़े 12 लाख रुपये के लूटकांड में कैमूर पुलिस को एक और […]
झारखंड के पतरातू से पकड़ा गया वाजिद अली
लूटकांड में मास्टरमाइंड सोनू सहित दो अपराधियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
भभुआ सदर : भभुआ शहर में सबसे बड़े साढ़े 12 लाख रुपये के लूटकांड में कैमूर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैमूर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देनेवाले वाजिद अली को झारखंड के पतरातू से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल भभुआ के छावनी मुहल्ला से चार हथियार व 14 गोली भी बरामद कर लिये. साथ ही, उसी के निशानदेही पर लूटे गये रुपये का बैग, लूट के शिकार नीलमणि कुमार का पासबुक, चेकबुक, पीएनबी बैंक का जमा करनेवाला भरा हुआ रसीद भी बरामद किया गया. गिरफ्तारी के वक्त वाजिद के पास से लूटे गये साढ़े 12 लाख रुपये में का 44 हजार 500 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
रविवार को एसपी हरप्रीत कौर ने भभुआ थाने में प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 27 मार्च को शहर के पुराने बाजार में स्थित रूचिका प्रेस के पास से सरसों तेल व्यवसायी नंदू जायसवाल के बेटे नीलमणि कुमार से लूटे गये साढ़े 12 लाख रुपये मामले में पुलिस ने बाइक पर सवार तीन लुटेरों में से एक लुटेरा वाजिद अली को झारखंड के पतरातू से गिरफ्तार कर लिया है. वाजिद भभुआ थाने के कोहारी का रहनेवाला है. फिलहाल वह छावनी मुहल्ला में रहता था.
पतरातू में गिरफ्तार के वक्त वाजिद के पास से लूटे गये रुपये में से 44 हजार 500 रुपये भी बरामद किया गया. कैमूर पुलिस जब उसे भभुआ लेकर आयी तो उसके निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल चारों हथियार को भी छावनी मुहल्ला में गुड्डू मियां के पुराने घर से बरामद किया गया है. बरामद हथियारों में एक आठ राउंड वाला रिवाल्वर, एक छह राउंडवाला सिक्सर, दो कट्टा के साथ-साथ 14 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. उसके निशानदेही पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के औसान गांव में वीरेंद्र राम के घर के पास स्थित पोखरे से लूटे गये रुपये का बैग पीएनबी बैंक का चार पासबुक, दो चेकबुक, पीएनबी का जमा स्लीप व रसीद बैग के अंदर से भिंगा व गला हुआ बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस को यह पता चला कि वाजिद झारखंड के पतरातू में रह रहा है. इसे लेकर तत्काल मोहनिया के एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में पांच पुलिस अधिकारियों की एक टीम जिसमें शाहिद असलम, धनंजय कुमार, पंकज कुमार, दिवाकर कुमार को पुलिसकर्मी के साथ पतरातू भेजा गया. पतरातू पुलिस की मदद से उक्त टीम ने वाजिद को पतरातू रेलवे कॉलोनी में उसके एक रिश्तेदार राशिद अंसारी के घर से गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि उक्त मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड सोनू पांडेय व लाइनर असराढ़ी के देवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से लूटे गये रुपये में से पांच हजार रुपये व लूट में इस्तेमाल की गयी अपाची बाइक को उनके निशानदेही पर बरामद किया गया था. सोनू की गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में मास्टरमाइंड सोनू ने लूटकांड की पूरी कहानी को पुलिस के सामने उगला था. इसमें उसने बताया था कि लूट की घटना को अंजाम देने में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी सन्नी सिंह,
दुर्गावती सिंह व वाजिद था. लूट के रुपये में से सन्नी ने सात हजार रुपये सोनू को दिया था और शेष लूटे गये पैसे को बाद में बंटवारा करने का हवाला देकर वाजिद, सन्नी व दुर्गा चले गये थे. सोनू के बयान पर पुलिस लगातार सन्नी, वाजिद, दुर्गा व सहयोगी धनंजय सेठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई थी. लूट के रुपये में से लगभग 50 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. अब शेष रुपये की बरामदगी व सन्नी, दुर्गा व धनंजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement