गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

बंदीपुर यादव डेरा गांव की घटना रामगढ़ : थाना क्षेत्र के बंदीपुर यादव डेरा गांव स्थित गहरे गड्ढे वाले पानी में डूबने से मंगलवार को बदु यादव के 17 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार अकोढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 5:47 AM

बंदीपुर यादव डेरा गांव की घटना

रामगढ़ : थाना क्षेत्र के बंदीपुर यादव डेरा गांव स्थित गहरे गड्ढे वाले पानी में डूबने से मंगलवार को बदु यादव के 17 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार अकोढ़ी मौजा स्थित खोदे गये गहरे गड्ढे वाले पानी में भैंस धोने के लिए गया था. भैंस को धोकर घर चला गया था. लेकिन, वह पुन: नहाने के लिए फिर गड्ढे के समीप गया और गहरे पानी में चले जाने से युवक की डुब कर मौत हो गयी.
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बताया कि यादव बस्ती बंदीपुर अकोढ़ी मौजा के समीप ईंट पथाई को लेकर गहरी मिट्टी निकाली गयी थी. निकाली गयी मिट्टी वाले स्थान पर नहर का पानी आने के कारण गड्ढा पानी से लबालब भर गया था. वह नहाने के लिए जैसे ही गड्ढे में छलांग लगाया की पानी में डूब कर उसकी मौत हो गयी.
काफी देर तक सुनील घर नहीं आया, तो परिजन खोजबीन की. गड्ढे में उसका शव पानी में पाया. काफी मशक्कत के बाद शव को लोगों ने निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मची कोहराम
सोमवार को नुआंव के बड्डा गांव में तालाब में डूबने के कारण पांच बच्चियों की मौत से परिजनों व ग्रामीण अभी सदमे से उबर भी नहीं पाये थे कि दूसरी घटना देखने को मिली. घटना स्थल पर बिलखते परिजनों को देख लोगो की आंखे नम हो जा रही थी. मां फूलावती देवी अपने पुत्र के शक से दहाड़ मार कर रो रही थी. दादा शिव वचन यादव डबडबायी हुई आंखों से घटना की जानकारी लेने के बाद अपने पोते के गम में सिसिकिया मार रही थी. पिता बदु यादव अपने जवान बेटे के शव को देख बदहवास हो जमीन पर गिर पड़े. गांव में घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version