गंदगी में ही निकलेगी शोभायात्रा

लापरवाही. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर हुआ बदसूरत भभुआ सदर : बुधवार को नगर में रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी. इसके पहले सुबह में प्रभातफेरी, बाइक जुलूस आदि के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. रामनवमी को लेकर जहां पूजा समितियों के सदस्यों में काफी उत्साह है, वहीं प्रशासन की लापरवाही से नगर के लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 5:49 AM

लापरवाही. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर हुआ बदसूरत

भभुआ सदर : बुधवार को नगर में रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी. इसके पहले सुबह में प्रभातफेरी, बाइक जुलूस आदि के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. रामनवमी को लेकर जहां पूजा समितियों के सदस्यों में काफी उत्साह है, वहीं प्रशासन की लापरवाही से नगर के लोगों में असंतोष भी है. नगर पर्षद के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर की सूरत इतनी बदहाल है कि शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार जमा है. नगर के वार्डों की गलियों में गंदगी व नालियों से पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर फैल रहा है. नगर के एकता चौक-कचहरी मार्ग, भभुआ-मोहनिया सड़क, सब्जी मंडी मार्ग, पुराना थाना, सीवों चौक, पटेल चौक आदि कई मुख्य स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा है. रामनवमी जैसे पर्व में नगर पर्षद द्वारा शिथिलता बरतना नप के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
आखिर सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते एक पखवारा हो गया, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर विचार क्यों नहीं किया गया. यदि मांग पूरी करने लायक नहीं है तो वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. पूजा समितियों के सदस्यों ने कहा कि नगर के मुख्य सड़कों से होकर रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. ऐसे में यदि सफाई नहीं हुई तो शोभायात्रा में शामिल लोगों को विवश होकर गंदगी के बीच से गुजरना पड़ेगा.
शांति भंग करनेवालों होगी कार्रवाई : रामनवमी को लेकर शहर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त व पुख्ता की गयी है. कैमूर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है. एसपी हरप्रीत कौर ने सीधा कहा कि जुलूस के दौरान उन्माद वाले नारे लगाने, अशांति व तनाव पैदा करनेवाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान विशेष सावधानी बरतने हेतु सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष पुलिस बल को तैनात कर दिये गये हैं. एसपी ने बताया कि महावीर मंदिर से लेकर एकता चौक तक काफी भीड़ होती है. इसलिए इन जगहों पर पुलिस के आलाधिकारियों को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है. एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर खास नजर रहेगी. अशांति या तनाव की संभावना पर भी आइपीसी 107/16, 116/151 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद फैलानेवाले पर आइपीसी की धारा 153 के तहत कार्रवाई होगी. शांति भंग करनेवालों को जेल भी जाना पड़ सकता है.
जगह-जगह प्यास बुझाने की हो रही तैयारी : प्रचंड गरमी में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह जलपान, शरबत व लस्सी से जुलूस में शामिल लोगों की प्यास बुझाने की तैयारी चल रही है. इस बार का रामनवमी शहर में खासा उत्साह लेकर आया है. क्योंकि, नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां शहर के महावीर मंदिर, सीवों चौक, पूरब मुहल्ला, पश्चिम बाजार, सब्जीमंडी, पुराना थाना, कचहरी रोड, जेपी चौक, पटेल चौक, देवी मंदिर, वन विभाग, छावनी मुहल्ला आदि स्थानों पर इस बार संभावित उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ता भी रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन स्थानों पर जुलूस में शामिल लोगों को ठंडई के साथ-साथ दही का शरबत भी गला तर करने के लिए भेट की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version