दहेज के लिए प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला

कुदरा : सिसवार गांव की एक महिला को दहेज के लिए पति द्वारा प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाने में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पता चला है कि सिसवार गांव के उदय प्रताप सिंह की बेटी ब्रिजबाला देवी का शादी 2011 में कोचस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:46 AM

कुदरा : सिसवार गांव की एक महिला को दहेज के लिए पति द्वारा प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाने में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पता चला है कि सिसवार गांव के उदय प्रताप सिंह की बेटी ब्रिजबाला देवी का शादी 2011 में कोचस थाना क्षेत्र के सहवलिया गांव के जमुना सिंह के बेटे शांतनु ऋषि से हुई थी. शादी के समय नकदी के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज में सोने की चैन, मोटरसाइकिल व एक भैंस दिया था.

विवाह के बाद से ही महिला के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज के अन्य मांग पूरी नहीं करने के कारण पति द्वारा पत्नी को छह माह पहले घर से निकाल दिया गया. पीड़िता अपने पिता के घर सिसवार में अपने तीन वर्षीय बच्चे के साथ रह रही है. दो दिन पहले पीड़िता के पति शांतनु ऋषि ससुराल आकर अपने बच्चे को ले जाने की जिद्द करने लगा. नहीं देने पर बच्चे का गला दबा कर मारने की कोशिश की.

परिजनों द्वारा शोरगुल व विरोध करने पर बच्चे को छोड़ कर भाग गया. पीड़िता द्वारा थाने में पति व ससुर पर दहेज को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकालने व बच्चे को जान से मारने की कोशिश करने का आवेदन प्राथमिकी के लिए दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version