profilePicture

सरकारी चापाकल से पानी निकलना बंद

कुदरा : गरमी शुरू होते ही सरकारी चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पेयजल संकट गहरा गया है. देवराड़ गांव के लोगों सहित कुदरा बाजार हो या दूर दराज के ग्रामीण इलाके में पीने के पानी के लिए कुआं या चल रहे पंपिंग सेट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:22 AM
कुदरा : गरमी शुरू होते ही सरकारी चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पेयजल संकट गहरा गया है. देवराड़ गांव के लोगों सहित कुदरा बाजार हो या दूर दराज के ग्रामीण इलाके में पीने के पानी के लिए कुआं या चल रहे पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ता है.
पास पड़ोस के चापाकल पर पानी के लिए भीड़ के कारण घंटों इंतजार के बाद पानी मिल पाता है. इस विकट पेयजल समस्या पर विभाग द्वारा पहले से कार्रवाई कर खराब चापाकलों की मरम्मत व चालू करने की व्यवस्था नहीं की गयी, तो कुछ ही दिनों में भारी पेयजल संकट गहराने की संभावना जतायी जाती है.
गौरतलब है कि क्षेत्र में चल रहे अनियमित पंपिंग सेट, सबमर्सिबल सहित अन्य पानी निकालने वाले मशीनों के कारण प्रतिवर्ष जलस्तर नीचे की तरफ भाग रहा है, जिससे कम लेयर में लगे चापाकल को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से अक्सर बंद होने के कगार पर है. जलस्तर ज्यादा नीचे जाने के कारण चापाकल बंद गये हैं. कुदरा बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए उक्त विभाग को शीघ्र बंद पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने को आदेश दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version