कुड्डी में अति प्राचीन शिव मंदिर का खिसकने लगा पटिया

चांद: प्रखंड के कुड्डी गांव में काफी प्राचीन शिव मंदिर है, जो बदहाल स्थिति में है. इसके समीप में पोखरा है, जिससे कभी खाना बनाने व स्नान के लिए काम आता था. पोखर के चारों तरफ घाट बना हुआ था. परंतु, अब पोखरा की स्थिति काफी खराब हो गयी है. गौरतलब है कि कुड्डी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 10:14 AM
चांद: प्रखंड के कुड्डी गांव में काफी प्राचीन शिव मंदिर है, जो बदहाल स्थिति में है. इसके समीप में पोखरा है, जिससे कभी खाना बनाने व स्नान के लिए काम आता था. पोखर के चारों तरफ घाट बना हुआ था. परंतु, अब पोखरा की स्थिति काफी खराब हो गयी है. गौरतलब है कि कुड्डी गांव में शिव मंदिर अति प्राचीन है.
इस मंदिर का निर्माण पटिया को दोनों तरफ खड़ा करके बनाया गया है. प्राचीन होने के चलते देखरेख के अभाव में अब मंदिर का पटिया खिसकने लगा है.
अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शिव मंदिर कुड्डी के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष वैशाख तेरस से वैशाख पंचमी तक तीन दिन के लिए मेला लगता है.

Next Article

Exit mobile version