छात्राओं को मिलेगी छात्रावास की सुविधा
भभुआ नगर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई की इच्छुक छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छात्रावास की व्यवस्था होगी. अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय व दुर्गावती के प्लस टू उच्च विद्यालय कर्णपुरा में छात्रावास हैं. इसमें छात्राओं को संबद्ध स्कूल में नौवीं […]
इसमें छात्राओं को संबद्ध स्कूल में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई व छात्रावास में आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी. आरएमएसए के एआरपी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि इन छात्रावासों में सौ छात्राओं के रहने खाने की व्यवस्था होगी. इसमें उन छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी, जो संबद्ध प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है.
इसके अलावे सीटे खाली रहने पर अन्य शर्ते पूरी करनेवाली छात्राओं को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी. उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा विद्यालय से आठवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर अधिकतर छात्राएं आवासीय सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में अधूरी छोड़ देती थी. छात्रावास सुविधा मिलने से अब ऐसी छात्राओं के सपनों को भी उड़ान मिलेगी. अन्य प्रखंडों में आवासीय छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तर से प्रस्ताव बना कर भेजा गया है.