10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुड़ी गोलीकांड में घायल युवक ने दम तोड़ा

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में गुरुवार की रात गोली लगने से घायल कोमल चौहान का 25 वर्षीय पुत्र अजय चौहान की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अजय की मौत की खबर उसके गांव मुड़ी पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया. अजय के परिजनों पर तो मानो […]

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में गुरुवार की रात गोली लगने से घायल कोमल चौहान का 25 वर्षीय पुत्र अजय चौहान की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अजय की मौत की खबर उसके गांव मुड़ी पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया. अजय के परिजनों पर तो मानो कहर ही टूट पड़ा है. अजय की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों को सांत्वना देने आये पड़ोसियों की भी आंखें परिजनों को रट देख छलक गयीं. गौरतलब है कि गुरुवार की रात गांव के ही एक दुकान पर अजय अपने चार-पांच साथियों के साथ बैठा हुआ था. बातचीत के दौरान किसी बात पर तू तू-मैं मैं शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि इसमें गोली बंदूक तक निकल गयी. इसी दौरान किसी द्वारा गोली चलायी गयी, जो सीधे अजय के सिर में लग गयी. अजय लहूलुहान हो जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक सभी साथी मौके से फरार हो चुके थे.

इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल अजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां से अजय को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया था. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव का पोटस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. अभी तक परिजनों द्वारा इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अजय के साथियों की भी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें