बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू
बबुरा गांव की घटना, दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज भभुआ सदर : बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर नगर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में एक युवक को चाकू मार कर उसे घायल कर दिया गया. इस मामले में जख्मी युवक की मां ने नगर थाने में आवेदन देते हुए बताया […]
बबुरा गांव की घटना, दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज
भभुआ सदर : बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर नगर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में एक युवक को चाकू मार कर उसे घायल कर दिया गया. इस मामले में जख्मी युवक की मां ने नगर थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि उसकी तलाकशुदा बेटी सोमवार की शाम खाना लेकर पिता को देने जा रही थी. इसी दौरान गांव का ही अजय रावत व अन्य युवकों द्वारा युवती का दुपट्टा खींचकर उसके साथ छेड़खानी का प्रयास करने लगा. युवती चिखने-चिल्लाने लगी तो आरोपित युवक उसके साथ मारपीट की और उसे ढकेल कर भाग निकला.
मंगलवार की सुबह आठ बजे पुन: आरोपित युवक द्वारा युवती को खींच कर ले जाने का प्रयास करने लगा, तभी उसका भाई वहां पहुंच गया. बहन के साथ छेड़खानी होने देख वह आरोपित से उलझ पड़ा. इसी दौरान आरोपितों ने उसे पिटाई करने लगे और उसके गरदन पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. उसके पास रहे पैसे व मोबाइल लेकर भाग गये. घटना के बाद जख्मी युवक और उसकी बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां दोनों का इलाज किया गया.
इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी अपना आवेदन थाने में दिया है, जिसमें बताया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर मारपीट कर घर में रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस पर उन्हें मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.