कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट पर हुई कार्रवाई में मिली सफलता
पकड़े गये लोगों में एक कैमूर का, तो अन्य पांच दूसरे जिलों के
भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को समेकित चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाते हुए देशी व अंगरेजी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच अभियान के दौरान यूपी सीमा से आ रही एक कार को रोका गया, जिसमें सवार और नशे में रहे इंद्रपुरी पटना के अख्तर खान, जांदर सीवान के दिलेंद्र प्रसाद, धरहरा टोला आरा के संतोष गुप्ता, शेखपुरा पटना के सन्नी कुमार और राजाबाजार पटना के जितेंद्र मालाकार को पकड़ा गया.
इनमें से संतोष गुप्ता के पास से 375 मिली अंगरेजी शराब की बोतल भी बरामद की गयी. जांच के ही दौरान तीन देशी शराब की बोतल के साथ कुदरा सलथुआ के सुदामा गुप्ता को भी पकड़ा गया. सभी पकड़े गये लोगों का बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.