ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में चालक को आयीं चोटें
यूपी से बरात लेकर बोलेरो चालक जा रहा था मोहनिया के रूपपुर चांद : हाटा-महदाइच सड़क पर भेलाडीह व दीवाने गांव के बीच एक बोलेरो व ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बोलेरो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश की ओर […]
यूपी से बरात लेकर बोलेरो चालक जा रहा था मोहनिया के रूपपुर
चांद : हाटा-महदाइच सड़क पर भेलाडीह व दीवाने गांव के बीच एक बोलेरो व ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बोलेरो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, उत्तर प्रदेश की ओर से बोलेरो बरात लेकर मोहनिया के रुपपुर जा रहा था. भेलाडीह गांव के पास दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली से बोलेरो का अगला हिस्सा काफी कुचल गया और बोलेरो चालक बुरी तरह से घायल हो गया.
चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. ट्रैक्टर के धक्के से घायल बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया गया. बोलेरो में सवार बरात वाले बाल-बाल बच गये. बोलेरो की मरम्मत करा कर बरात को अपने गंतव्य को भेजा गया.