ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो…

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित देशभक्ति गीतों से हुआ आगाज मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय के कुमार सिनेमा हॉल में मंगलवार की रात स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कैमूर जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:00 AM

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित

देशभक्ति गीतों से हुआ आगाज
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय के कुमार सिनेमा हॉल में मंगलवार की रात स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कैमूर जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने किया. मौके पर डीएम ने सुकमा में 26 जवानों की शहादत को नमन किया.
कार्यक्रम का आगाज ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी के साथ हुआ. पटना के गृह विभाग से आये 17 सदस्यीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के बाद मुकेश कुमार, किशोर कुमार की आवाज में कई गीत को प्रस्तुत किये. इस अवसर पर मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत, डीएसपी मनोज राम, मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम सिंह, सीओ राकेश कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version