सरकार आपको सिर्फ वेतन लेने के लिए नहीं रखी है, कुछ काम भी करें
विभागीय कार्यशैली से नाराज दिखे डीएम लगायी फटकार एक दिन की वेतन कटौती के साथ किया शो कॉज भभुआ नगर : आपलोग अामलोगों की समस्याओं का समाधान में कितना दिलचस्पी ले रहे हैं यह कार्यालय की वस्तुस्थिति बता रही है. सरकार ने आपको सिर्फ वेतन लेने के लिए नहीं रखा है, कुछ काम भी कर […]
विभागीय कार्यशैली से नाराज दिखे डीएम लगायी फटकार
एक दिन की वेतन कटौती के साथ किया शो कॉज
भभुआ नगर : आपलोग अामलोगों की समस्याओं का समाधान में कितना दिलचस्पी ले रहे हैं यह कार्यालय की वस्तुस्थिति बता रही है. सरकार ने आपको सिर्फ वेतन लेने के लिए नहीं रखा है, कुछ काम भी कर लिया करें, ये बातें मंगलवार को समाहरणालय परिसर में स्थित विभागों के निरीक्षण के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहीं. समाहरणालय परिसर स्थित लगभग आधा दर्जन विभागों का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने की लेट-लतीफी व विभागीय कामकाज में बरती जा रही लापरवाही सहित साफ-सफाई की व्यवस्था पर जम कर डांट पिलायी. डीएम ने सभी अफसरों व कर्मचारियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित रहने और पेंडिंग पड़े मामलों को तय समय में निबटाने व कार्यालय परिसर को साफ और स्वच्छ रखने का निर्देश दिया.
शिक्षा विभाग से हुई शुरुआत
डीएम 10:30 बजे जब समाहरणालय पहुंचे तो उनका काफिला सीधे जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा. डीएम ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता व प्रबोध कुमार के अलावे लिपिक अमरेंद्र कुमार, राधेश्याम गायब मिले. विभाग के डाक में जन शिकायत से जुड़े पेंडिंग मामलों व साफ-सफाई की व्यवस्था पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जम कर फटकार लगायी. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.