भभुआ नगर : आखिरकार जिला उपभोक्ता फोरम में ढाई वर्षों बाद उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो गयी. अब जागो ग्राहक जागो का सपना साकार होगा और उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित निदान भी होगा.
उल्लेखनीय है कि बीते 30 सितंबर 2014 में सेवा निवृत्त हुए पांचवें अध्यक्ष के बाद यह पद खाली चल रहा था. अध्यक्ष के पद पर किसी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. जिला उपभोक्ता फोरम के छठवें अध्यक्ष के रूप में बलिराम सिंह ने प्रभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने बताया कि बुधवार व गुरुवार को दो दिन कैमूर के उपभोक्ता फोरम के मामलों की सुनवाई करेंगे.
शेष दिन वह आरा जिला उपभोक्ता में काम काज को निबटायेंगे. उन्होंने बताया कि अभी फोरम में एक महिला सदस्या का पद रिक्त है. इस पद नियुक्ति की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निबटारा करने का प्रयास किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कैमूर जिला में 30 अगस्त 1995 को जिला फोरम की स्थापना हुई थी. जिला उपभोक्ता फोरम में सबसे पहले शमशेर बहादुर सिंह को जिला फोरम के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था.