60 लाख के रोड की होगी जांच
प्रभात खबर में खबर छपने पर डीएम ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई चार सदस्यीय टीम को एक हफ्ते के अंदर सड़क की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भभुआ सदर/मोहनिया : शहर के वार्ड संख्या छह पटेल नगर में 60 लाख रुपये की सड़क योजना में अनियमितता को लेकर प्रभात खबर में छपे समाचार पर […]
प्रभात खबर में खबर छपने पर डीएम ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई
चार सदस्यीय टीम को एक हफ्ते के अंदर सड़क की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश
भभुआ सदर/मोहनिया : शहर के वार्ड संख्या छह पटेल नगर में 60 लाख रुपये की सड़क योजना में अनियमितता को लेकर प्रभात खबर में छपे समाचार पर संज्ञान लेते हुए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह जांच के लिए एक चार सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है. कमेटी एक हफ्ते में मामले की जांच कर उसका प्रतिवेदन रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने सोमवार को संस्करण में पटेल नगर वार्ड संख्या छह में अनियमितता की भेंट चढ़ गया 60 लाख का रोड नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर छापी थी. सोमवार को उक्त खबर डीएम की नजर से गुजरी,
तो उन्होंने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय के नेतृत्व में सड़क निर्माण की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया. टीम में वरीय उपसमाहर्ता के अलावे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और सिंचाई विभाग के सहायक व कनीय अभियंता भी शामिल हैं. डीएम ने टीम को उक्त सड़क की जांच कर उसका प्रतिवेदन रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर देने को कहा है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद अनियमितता पूर्वक व घटिया सड़क का निर्माण करनेवाले संवेदक को दोषी पाये जाने पर उसपर कड़ी कारवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पटेल न गर में काशी सिंह के घर से सीवों नहर तक कराये गये सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरतते हुए घटिया सड़क का निर्माण कराया गया है. पीसीसी सड़क दो महीने बीतते बीतते टूटने लगी. वहीं सड़क के दोनों तरफ कराये गये ईंटकरण के कार्य भी काफी घटिया होने के चलते बनने के साथ ही वह भी क्षतिग्रस्त होते हुए टूटने लगी है.