रांची से लूटा गया टैंकर मोहनिया में बरामद
एनएच दो पर देवकली गांव के पास मिला टैंकर मोहनिया नगर : रांची से लूटे गये तेल टैंकर को मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर देवकली गांव से पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दिया से डीजल लेकर लोहरदग्गा के लिए जा रहे टैंकर को नालकुम (रांची) के समीप अज्ञात अपराधियों […]
एनएच दो पर देवकली गांव के पास मिला टैंकर
मोहनिया नगर : रांची से लूटे गये तेल टैंकर को मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर देवकली गांव से पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दिया से डीजल लेकर लोहरदग्गा के लिए जा रहे टैंकर को नालकुम (रांची) के समीप अज्ञात अपराधियों निशाना बनाया था. उन्होंने टैंकर के ड्राइवर व खलासी को बंधक बना टैंकर लूट लिया था. टैंकर के मालिक राजेश साह ने बताया कि दो दिन पहले डीजल लेकर लोहरदगा के लिए उक्त टैंकर निकला था. टैंकर नामकुन के पास पहुंचा, तभी ओवरटेक कर टैंकर को अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया था. दूसरे दिन ड्राइवर ने पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद थाने में इसकी लिखित शिकायत दी गयी.
बताया जाता है कि अपराधियों ने लूटने के बाद टैंकर का नंबर प्लेट बदल दिया था, ताकि पहचान नहीं हो सके. राजेश शाह ने कहा कि दूसरा टैंकर लेकर जा रहे ड्राइवर ने बताया कि मेरा टैंकर मोहनिया के पास खड़ा है. मौके पर पहुंचे, तो देखा कि टैंकर वही है लेकिन नंबर प्लेट बदल दिया गया है. इसके बाद मामले की सूचना मोहनिया थानाध्यक्ष को दी गयी. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रांची से गायब तेल भरे टैंकर की सूचना मिली थी, जिसे देवकली के पास से बरामद किया गया.