22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लिनिक में कराया जाता था गर्भपात !

सीओ की उपस्थिति में सील किया गया क्लिनिक सीसीटीवी कैमरे से लैस था क्लिनिक छापेमारी के दौरान ऑपरेशन के औजार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के नेतृत्व में सोमवार को नगर के आधा दर्जन क्लिनिकों की जांच की गयी. जांच के दौरान नगर के वार्ड सात में […]

सीओ की उपस्थिति में सील किया गया क्लिनिक
सीसीटीवी कैमरे से लैस था क्लिनिक
छापेमारी के दौरान ऑपरेशन के औजार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के नेतृत्व में सोमवार को नगर के आधा दर्जन क्लिनिकों की जांच की गयी. जांच के दौरान नगर के वार्ड सात में स्थित अर्णव हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. उक्त हॉस्पिटल से दो महिला सहित एक संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त क्लिनिक को हॉस्पिटल के सीओ के उपस्थिति में सील किया गया. गिरफ्तार लोगों में कुसुम देवी पति गुड्डू सिंह डड़वा मोहनिया, ममता कुंवर पति स्वर्गीय रमेश राम पसपिपरा मोहनिया व हॉस्पिटल संचालक विष्णु शर्मा दयानंद शर्मा गांव रामपुर बक्सर के निवासी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रही छापेमारी के लिए सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार पुलिस बल के साथ वार्ड पांच के क्लिनिकों में भी छापेमारी की. कार्रवाई में कागजात दिखाने को कहा गया व क्लिनिक को बंद करने की हिदायत दी गयी.
इसके बाद वार्ड सात में कालिया स्टेट मुहल्ला व शीतल नगर में सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंचे. हॉस्पिटल में जैसे ही टीम पहुंची तो सभी कमरे अंदर से बंद थे. काफी मशक्कत के बाद दरवाजे तोड़े गये, तो अंदर शौचालय में संचालक बंद था. इसके बाद हॉस्पिटल के अंदर जांच की गयी, तो पता चला कि उक्त क्लिनिक में किसी महिला का गर्भपात कराया गया था. शक होने पर जांच टीम शौचालय में पहुंची, तो वहां से दो महिलाएं मिलीं. इनमें से एक मरीज थी व दूसरी प्रशिक्षण लेने आयी थी.
इसके बाद कागजात की मांग की गयी, तो कुछ भी नहीं दिखाया गया. अस्पताल के अंदर ऑपरेशन करने का थियेटर एवं गर्भपात करने के औजार सहित कई दवाइयां व आपत्तिजनक सामान मिला. इस दौरान जिस औजार से तत्काल गर्भपात हुआ था व उपयोग किये गये सभी समान को जब्त किया गया. इसकी सूचना एसडीओ मोहनिया व थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना पर सीओ राकेश कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा व हॉस्पिटल के तीन कमरों को सील कर महिलाओं को व संचालक को थाने लाया गया.
क्लिनिक से होती थी बाहर की गतिविधि की निगरानी : सोमवार को उपाधीक्षक के द्वारा अवैध क्लिनिकों के छापेमारी के दौरान अर्णव हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. छापेमारी के लिए जब टीम पहुंची तो हॉस्पिटल केबाहर लगे कैमरे की फुटेज देख कर संचालक सावधान हो गया. छापेमारी के दौरान सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को पुलिस ने जब्त किया.
उक्त क्लिनिक में छह से अधिक बेड भी लगे थे. मोहनिया शहर के वार्ड सात में स्थित शीतल भवन पहले से ही चर्चित है. इसी भवन में भवन के मालिक डॉक्टर अजय तिवारी द्वारा एक दशक पहले अपने ही पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी व खुद भी उन्होंने गोली मार ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें