जून से पॉस मशीन से मिलेगा राशन : मंत्री

जन वितरण में फर्जीवाड़ा बरदाश्त नहीं : सहनी आज कई गोदामों का करेंगे निरीक्षण भभुआ नगर : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत अब भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाये जाने की योजना है. जून से अब पॉस मशीन के जरिये लाभुकों को राशन-केरोसिन मिलेगा. ये बातें सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 7:42 AM
जन वितरण में फर्जीवाड़ा बरदाश्त नहीं : सहनी
आज कई गोदामों का करेंगे निरीक्षण
भभुआ नगर : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत अब भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाये जाने की योजना है. जून से अब पॉस मशीन के जरिये लाभुकों को राशन-केरोसिन मिलेगा. ये बातें सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने स्थानीय शेरशाह सूरी परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
गुरुवार को आपूर्ति मंत्री एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोहनिया स्थित बाजार समिति का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि पीडीएस लाभुकों से अब सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा. शुक्रवार को भी कई गोदामों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके अलावे लाभुकों से भी जनवितरण से जुड़ी समस्याओं को सुना जायेगा.
सभी जिलों में आधार सिडिंग कार्य की समीक्षा की जा रही है. क्योंकि, राशन-केरोसिन के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. जनवितरण में किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कहीं से ऐसी सूचना प्राप्त होने पर किसी को बख्सा नहीं जायेगा. इस दौरान रमजान अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद ज्याउर्रहमान, भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद, मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत, सिंटू पटेल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version