भभुआ कार्यालय : शनिवार को जदयू नेता के पेट्रोल पंप पर लूटपाट व तोड़फोड़ मामले में निरीक्षण करने के लिए शाहाबाद रेंज के डीआइजी मोहम्मद रहमान रविवार की सुबह भभुआ पहुंचे. डीआइजी ने सबसे पहले बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद पटेल चौक व रणविजय चौक पर भी स्थल निरीक्षण व लोगों से पूछताछ की. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने बताया कि रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. उक्त मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष बचे दो अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रंगदारी के फिराक में दो तीन गुटों के नाम सामने आये हैं, जिनके साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी. आमलोगों के सुख चैन में खलल बरदाश्त नहीं किया जायेगा.