ढाई दशकों से सड़क के किनारे बेची जा रही हैं सब्जियां

अतिक्रमण से हर दिन हो रही सड़क जाम, लोग परेशान भभुआ सदर : कैमूर को जिला बने ढाई दशक से अधिक का समय हो गया. लेकिन, आज भी भभुआ या मोहनिया शहर में सब्जियां मंडी में नहीं सड़क के किनारे बेची जाती हैं. इस दौरान कड़क से लेकर मिलनसार अधिकारी तक इस जिले को आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:21 AM
अतिक्रमण से हर दिन हो रही सड़क जाम, लोग परेशान
भभुआ सदर : कैमूर को जिला बने ढाई दशक से अधिक का समय हो गया. लेकिन, आज भी भभुआ या मोहनिया शहर में सब्जियां मंडी में नहीं सड़क के किनारे बेची जाती हैं. इस दौरान कड़क से लेकर मिलनसार अधिकारी तक इस जिले को आगे ले जाने के लिए आये. लेकिन, शहर के सब्जी दुकानदारों को सरकार द्वारा बनायी गयी सब्जीमंडी में नहीं भेज सके.
भभुआ को जिला का दर्जा मिले करीब ढ़ाई दशक से अधिक हो चुका है. इस ढ़ाई दशक में भभुआ शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन, शहर में अब भी कई बुनियादी सुविधा नदारद है. मसलन, शहर में आज तक सब्जी वेंडर के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है.
इसको लेकर आये दिन सब्जी विक्रेता शहर के मुख्य मार्ग जयप्रकाश चौक से लेकर प्रोफेसर कॉलोनी तक सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. इन सब्जी विक्रेता का सड़क की दोनों ओर कटरा लगा हुआ है. सुबह से लेकर देर रात तक सब्जी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. इससे शहर की यह मुख्य सड़क प्रतिदिन जाम का शिकार बन रही है और लोग परेशान हो रहे हैं.
रोज प्रदूषित सब्जी खा रहे हैं शहरवासी शहर की मुख्य सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवाजाही बना रहता है. भभुआ में प्रवेश व बाहर जानेवाली लगभग सभी वाहन इसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरती है.
इससे निकलने वाली धूलकण व धुआं सड़क किनारे रखे खाद्य पद्धार्थों आदि में जाती है, जिससे सड़क किनारे रखे सभी समान प्रदूषित होते हैं.
नगर प्रशासन ने नहीं की है कोई व्यवस्था: 2010 में सब्जीमंडी रोड में नप द्वारा मीट-मछली व सब्जी के लिए अलग-अलग दुकानें बना कर दुकानदारों को दी गयी थी. लेकिन, इस मंडी में केवल मछली व मीट दुकानदार ही रह गये. सब्जी दुकानदारों को नप द्वारा बनायी गयी मंडी रास नहीं आया और वह मंडी में जाने के जगह अधिक फायदे के लिए मुख्य सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगा बैठ गये हैं, जो आज भी जारी है.
लेकिन, सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने से जहां सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया, वहीं उस ओर से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया. हालांकि, समय-समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने व सड़क पर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को भगाने के लिए कार्रवाई किया जाता रहा है. लेकिन, प्रशासन उन सब्जी दुकानदारों को आज भी मंडी तक नहीं पहुंचा पाया.

Next Article

Exit mobile version