भूमिहीनों की धरने के दौरान तबीयत बिगड़ी

रामगढ़ सदर : कई दिनों से डरवन गांव के भूमिहीन अंचल कार्यालय में धरना दे रहे हैं. अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन के बावजूद कोई हल नहीं निकलने पर इस भीषण गरमी में अंचल कार्यालय में बैठे हैं. भीषण गरमी के चलते धरने पर कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में डॉक्टर बुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 9:13 AM

रामगढ़ सदर : कई दिनों से डरवन गांव के भूमिहीन अंचल कार्यालय में धरना दे रहे हैं. अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन के बावजूद कोई हल नहीं निकलने पर इस भीषण गरमी में अंचल कार्यालय में बैठे हैं. भीषण गरमी के चलते धरने पर कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में डॉक्टर बुला कर इलाज कराया गया. शिव मुनि राम, उस्मान धोबी, श्री भगवान राम, बेचू राम, रियाजुद्दीन, कुबेर राम, संतोष राम आदि ने बताया कि 33.60 डिसमिल जमीन 27 व्यक्तियों के नाम से निबटारा नहीं किया गया है.

एक माह पहले हमलोग धरने पर बैठे थे, तो जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह, सीओ को निर्देश दिया था कि मामले को जितनी जल्दी हो सके निबटाया जाये. तब सीओ ने सत्याग्रह कर रहे लोगों को आश्वासन दिलाया था कि 15 दिनों के अंदर सभी भूमिहीनों के बीच सीलिंग की जमीन आवंटित कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version