छह यात्री घायल
कुदरा थाने के समीप एनएच दो पर जब्त ट्रक से हुआ हादसा सभी घायल तीर्थयात्री आंध्र प्रदेश के, गया से जा रहे थे वाराणसी कुदरा/पुसौली : कुदरा थाने की समीप एनएच दो पर खड़े जब्त गिट्टी लदे ट्रक से तीर्थ यात्रियों से भरी बस टकरा गयी, जिसमें आगे बैठे आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये. […]
कुदरा थाने के समीप एनएच दो पर जब्त ट्रक से हुआ हादसा
सभी घायल तीर्थयात्री आंध्र प्रदेश के, गया से जा रहे थे वाराणसी
कुदरा/पुसौली : कुदरा थाने की समीप एनएच दो पर खड़े जब्त गिट्टी लदे ट्रक से तीर्थ यात्रियों से भरी बस टकरा गयी, जिसमें आगे बैठे आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये. घायलों को कुदरा पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया. घायलों में अमर सत्य राजू गांव गरवीडीह जिला विजय नगर, सत्यरुणम गांव गरवीडीह जिला विजयनगर, मलेश्वर राव गांव अकली पोडा जिला विजय नगर, रामलक्ष्मी गांव बुद्ध तारा गार्डन जिला विशाखापटनम सहित 6 लोग शामिल हैं. सभी घायल तीर्थयात्री व बस में सवार आंध्र प्रदेश के निवासी हैं, जो तीर्थ यात्रा कर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, गया से तीर्थ कर वाराणसी लौट रहे थे.
कुदरा के पास रात तीन बजे थाने के समीप एनएच पर थाना द्वारा जब्त गिट्टी लदे ट्रक में जा टकरायी. संयोग अच्छा था कि केवल बस में आगे बैठे ही लोगों को चोट आयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार आवाज हुई. टक्कर में बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गया. थाने के पास हुई घटना पर पुलिस ने घायलों को निकाल कर पीएचसी में भरती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा है.