25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू हुआ जैतपुरा पंप कैनाल, किसान खुश

नुआंव. प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती तपिश, आसमान से बरस रही आग व पानी की तलाश में दर बदर भटकते वन्य जीव, पशुओं की प्यास बुझाने को लेकर जिलाधिकारी राजेश्वर सिंह ने अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव को अविलंब जैतपुरा पंप कैनाल को चालू करा कर नहरों से सटे चाट को पानी से भरने का निर्देश दिया. […]

नुआंव. प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती तपिश, आसमान से बरस रही आग व पानी की तलाश में दर बदर भटकते वन्य जीव, पशुओं की प्यास बुझाने को लेकर जिलाधिकारी राजेश्वर सिंह ने अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव को अविलंब जैतपुरा पंप कैनाल को चालू करा कर नहरों से सटे चाट को पानी से भरने का निर्देश दिया.

आदेश के आलोक में शुक्रवार की सुबह कैनाल पर पहुंचे सीओ ने ऑपरेटर चंद्र प्रकाश चौबे से कैनाल को चालू करने को कहा तो पहले की तरह एक बार फिर वहां बिजली कम थी. तब सीओ ने रामगढ़ जेइ को फोन कर बिजली का वोल्टेज और बढ़वाया और दोनों पंपों को चलवा कर नहरों में पानी भरवाया. जिलाधिकारी की इस पहल को एक बार फिर क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी सराहा और ऐसी पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि पहले भी जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता के लिए वर्षों से बंद पड़े जैतपुरा पंप कैनाल को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और उसे दो से तीन माह के अंदर उसे चलवा दिया, जिससे वर्षों से नहीं उपजनेवाली बंजर धरती से अनाज की बंपर पैदावार हुई, जिससे किसानों के चेहरे से वर्षों की खोई मुस्कान वापस लौट आयी. वहीं एक बार ऐसी पहल करके डीएम ने किसानों का दिल जीत लिया है. मौके पर समाजसेवी पंकज राय, अभिषेक राय, चंदन सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें