पुसौली में मिलावटी शराब की बिक्री जारी
पुसौली (कैमूर) : पुसौली बाजार में मिलावटी शराब की बिक्री जारी है. इसका खुलासा होली के समय हुआ, जब ग्राहकों को दुकान से खरीदी गयी बोतल में शराब की मात्र कम मिली. इसके बाद लोगों ने उत्पाद अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसी […]
पुसौली (कैमूर) : पुसौली बाजार में मिलावटी शराब की बिक्री जारी है. इसका खुलासा होली के समय हुआ, जब ग्राहकों को दुकान से खरीदी गयी बोतल में शराब की मात्र कम मिली. इसके बाद लोगों ने उत्पाद अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना हमें लिखित नहीं मिली है मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, दुकानदार संतोष सिंह से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. सूत्रों के अनुसार, शराब की दुकानों में बोतलों का सील बिना तोड़े ही उखाड़ दिया जाता है. शराब की आधा मात्र निकाल कर बोतल में पानी व अन्य केमिकल डाल कर फिर से सील लगा दिया जाता है.