गरमी परवान पर, बिजली की आंखमिचौनी से लोग बेहाल

ग्रिड से बिजली सप्लाइ नहीं होने के कारण बढ़ी समस्या आये दिन फाॅल्ट व कवर्ड वायर के जलने से बिजली आपूर्ति रहती है बाधित भभुआ शहर. गरमी परवान पर है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. तेज चिलचिलाती धूप व गरमी से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग बाहर रहने के बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:59 AM
ग्रिड से बिजली सप्लाइ नहीं होने के कारण बढ़ी समस्या
आये दिन फाॅल्ट व कवर्ड वायर के जलने से बिजली आपूर्ति रहती है बाधित
भभुआ शहर. गरमी परवान पर है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. तेज चिलचिलाती धूप व गरमी से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग बाहर रहने के बजाय अपने घरों में दुबके रह रहे हैं.
ऐसे में बिजली का नहीं होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी का करण बना हुआ है. कब बिजली आयेगी व चली जायेगी यह उपभोक्ताओं के समझ से परे की बात हो गयी है. शहर में बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं. पंखे व कूलर के नहीं चलने से घर में बाहर से भी ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ती है.शहर में आये दिन कवर्ड वायर के जलने व फॉल्ट होने से किसी न किसी मुहल्ले की बिजली गुल रह रही है. विभाग द्वारा इन समस्याओं को स्थायी हल निकालने के अलावे किसी तरह काम चलाने को लेकर पुराने तारों को दुरुस्त किया जा रहा है. मुहल्ले में कवर्ड वायर के जल जाने से पूरे मुहल्ले को अंधेरे में रहना पड़ता है.
बिजली विभाग के पावर हाउस में अक्सर किसी न किसी फिडर को बंद किया जाता है, कारण कि ग्रिड से मिलने वाली बिजली की कम सप्लाइ होने से कुछ फीडरों को बंद किया जाता है. पावर ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार, शहर पावर हाउस से सभी ग्रिडों को चलाने के लिए 11 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, लेकिन ग्रिड से कभी तीन मेगावाट तो कभी चार मेगावाट तो कभी पांच या छह मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती है, जिससे बिजली की सप्लाई कुछ फीडरों का बंद करना पड़ता है. कम बिजली की आपूर्ति होने से शहरवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version