साइंस में 70.4% अंक लाकर कमल नयन ने मारी बाजी

रामपुर : मंगलवार को बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों ने साइबर कैफे, मोबाइल इंटरनेट से रिजल्ट देखने को बेताब दिखे. कोई छात्र का अच्छा नंबर या पास हो गया तो खुशी से झूम उठा तो कोई फेल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:09 AM
रामपुर : मंगलवार को बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों ने साइबर कैफे, मोबाइल इंटरनेट से रिजल्ट देखने को बेताब दिखे. कोई छात्र का अच्छा नंबर या पास हो गया तो खुशी से झूम उठा तो कोई फेल होने पर उदास दिखा. इसी तरह रामपुर प्रखंड की सबार पंचायत के बहेरी गांव के किसान विनय शंकर दुबे उर्फ छठू दूबे का पुत्र ने साइंस में 70.4 प्रतिशत नंबर लाकर नाम रोशन कर दिया. क्योंकि, इस बार परीक्षा के समय कड़ाई से रिजल्ट का प्रतिशत कम आया है.
कमल नयन दूबे ने अपने माता-पिता व परिवार का भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. कमल नयन के पिता विनय शंकर दूबे एक किसान व एलआइसी एजेंट व माता सुनीता देवी गृहिणी है. प्रभात खबर से बातचीत में श्री दूबे ने बताया कि बचपन से कमल नयन तेज व प्रतिभावान है. भभुआ के सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज से पढ़ाई की है. अपने बेटे का 70.4 प्रतिशत अंक से आने से परिवार में खुशी का माहौल है.
सभी ने कमल नयन को मिठाई खिला कर बधाई दी. कमल नयन ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि इसका श्रेय माता-पिता, परिवार, गुरुजनों को जाता है. क्योंकि, माता पिता व गुरुजनों हमेशा से पढ़ाई में सहयोग किया. 10 की परीक्षा में 78.2 अंक प्राप्त हुआ था. मैं आगे इसी तरह पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहता हूं. उसने संदेश दिया कि जब भी पढ़ाई करो मेहनत व लगन से करो, सफलता जरूर मिलेगी

Next Article

Exit mobile version