14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में एनएच पर लगा 10 किमी लंबा जाम

kaimur news. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 19 पर पिछले आठ दिनों से कैमूर जिले में जाम लग रहा है, जिसके कारण महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु घंटों जाम में फंस रह रहे हैं.

मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 19 पर पिछले आठ दिनों से कैमूर जिले में जाम लग रहा है, जिसके कारण महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु घंटों जाम में फंस रह रहे हैं. जाम की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन व एनएचएआइ गंभीर नहीं है. कैमूर जिले के कुदरा, दुर्गावती और मोहनिया में लाइफलाइन कहीं जाने वाली एनएच 19 की सड़क पर जाम लगना आम बात हो गयी है. कब, कहां जाम लग जाये, कुछ कह पाना मुश्किल है. बुधवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप डायवर्सन से लेकर पुसौली बाजार तक सासाराम से मोहनिया की तरफ आने वाली लेन में करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. इस जाम में कई श्रद्धालुओं के वहान, मालवाहक वाहन, पर्यटक वाहन फंसे रहे. ऐसे में कुछ वाहन चालक रॉन्ग साइड से होकर निकलते देखे जा रहे थे, फिर भी जाम में फंसे रहने से लोग काफी परेशान दिखे.

गौरतलब हो कि बरेज गांव के समीप ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया है. इस डायवर्सन से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहन गुजरते हैं, लेकिन डायवर्शन पर जगह-जगह ब्रेकर बनाये जाने व बेहतर ढंग से डायवर्सन के निर्माण नहीं होने के कारण गाड़ियां काफी स्लो गति से गुजर रही हैं. इसके कारण रोज दिन से लेकर रात बरेज गांव के डायवर्सन के पास जाम लग रहा है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व एनएचएआइ द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं.

धीमी गति से हो रहा ओवरब्रिज का निर्माण

बरेज गांव के समीप एनएच 19 पर ओवरब्रिज का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है. पिछले आठ महीने से ओवरब्रिज के निर्माण के लिए कार्य शुरू हुआ. लेकिन अभी काफी कार्य बाकी है. जहां दोनों तरफ वाहनों के गुजरने के लिए डायवर्सन तो बना दिया गया है, लेकिन प्रतिदिन डायवर्सन से स्लो गति से वाहनों के गुजरने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इससे आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ वाहन चालक परेशान हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

इस संबंध में कौड़ीराम गांव के ग्रामीण कृष्ण सिंह ने बताया कि हमेशा बरेज गांव के डायवर्सन के पास स्लो वाहन गुजरने से जाम लग रहा है. इसके कारण हम लोगों को मोहनिया आने में काफी परेशानी हो रही है. जाम हमेशा दिन से लेकर रात तक लग रहा है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा ध्यान देना चाहिए.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि बरेज के पास रॉन्ग साइड से घुसने वाले वाहनों के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है. जहां डायवर्सन पर धीमी गति से वाहन गुजरने के कारण कुछ जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. फिलहाल, मोहनिया में कहीं जाम नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें