12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघी विद्यालय कैंपस में होगा बास्केटबॉल व वॉलीबॉल मैदान का निर्माण

प्रभात खबर में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघी गांव में स्थित खेल मैदान में निर्माण कराये जा रहे

भभुआ नगर. प्रभात खबर में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघी गांव में स्थित खेल मैदान में निर्माण कराये जा रहे बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल खेल मैदान में बदलाव करते हुए सिंघी विद्यालय कैंपस में बास्केटबॉल व वॉलीबॉल खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. दरअसल, सात जनवरी को खिलाड़ियों की परेशानी को लेकर प्रभात खबर द्वारा जहां हाकी के राज्य स्तरीय खिलाड़ी, वहां बनाया जा रहा है वालीबाॅल व बास्केटबॉल का मैदान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था. साथ ही लिखा गया था कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद का अवसर देने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है, लेकिन जिन विद्यालय व गांव में हॉकी, क्रिकेट व फुटबॉल के खेलने वाले खिलाड़ी हैं, वहां बास्केटबॉल व वॉलीबाल खेल के लिए ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही नहीं कई जगहों पर जहां फुटबॉल खिलाड़ी फुटबॉल की प्रैक्टिस करते हैं उसी मैदान पर वॉलीबॉल व बास्केटबॉल ट्रैक का निर्माण करने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. खेल मैदान में बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल के मैदान बनाये जाने से खिलाड़ी व पूर्व खिलाड़ियों में आक्रोश है. कई जगहों पर खिलाड़ी व पूर्व खिलाड़ियों द्वारा निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया है. इधर, प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन व मुखिया द्वारा निर्णय लेते हुए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघी खेल मैदान में बनाये जा रहे बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल मैदान मैं बदलाव करते हुए अब विद्यालय कैंपस में बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है. इसके कारण हॉकी, फुटबॉल व क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके खेल मैदान में काई छेड़छाड़ नहीं किये जाने से काफी सहूलियत मिली है. = खिलाड़ियों ने भी इस निर्णय को सराहा खेल मैदान पर निर्माण कराये जा रहे बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल मैदान में बदलाव किये जाने के बाद सिंघी गांव के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी रोहित पाठक जो फिलहाल बिहार राज्य के हॉकी खेल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी सह जिला क्रीड़ा पूर्व सचिव रामप्रसाद सिंह, खेल शिक्षक ओमप्रकाश आदि कई खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है. बोले मुखिया == = इस संबंध में मुखिया अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल मैदान में बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल के लिए ट्रैक का निर्माण हो जाने से हॉकी, फुटबॉल व क्रिकेट का खेल मैदान में बाधित हो जाता. खबर छपने के बाद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में मामला आया और तत्काल निर्माण कार्य में बदलाव करते हुए विद्यालय कैंपस में बास्केटबॉल व वॉलीबाल के लिए मैदान का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें