मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में नौ करोड़ की लागत से बनेगा ट्राॅमा सेंटर

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा, जिसको लेकर विभाग द्वारा निविदा निकाला गया हैं. इसका निर्माण 9 करोड़ एक लाख 59 हजार की लागत से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:38 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा, जिसको लेकर विभाग द्वारा निविदा निकाला गया हैं. इसका निर्माण 9 करोड़ एक लाख 59 हजार की लागत से किया जायेगा. कयास लगाया जा रहा हैं कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ट्राॅमा सेंटर के निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया जा सकता है. हालांकि, इसकी अभी सरकारी घोषणा नहीं हुई है. मालूम हो कि काफी दिनों से मोहनिया में ट्राॅमा सेंटर के लिए मांग की जा रही थी. ट्राॅमा सेंटर खोलने के लिए विभाग द्वारा स्थल चयन करने की बात कही गयी थी, जिसमें मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्थल चयन कर विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी थी. इसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे बिहार में चार जगह पर ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए निविदा जारी किया है. कैमूर जिला अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में ट्रॉमा सेंटर का भवन निर्माण शामिल हैं. इसके निर्माण पर 9 करोड़ एक लाख 59 हजार रुपया खर्च करने की बात कही गयी हैं. मालूम हो कि मोहनिया विधायक संगीता कुमारी द्वारा विधानसभा में मामला उठाने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ट्राॅमा सेंटर खोलने की मांग की गयी थी. # आठ वर्ष पहले अनुमंडल अस्पताल में खुला था मिनी ट्राॅमा सेंटर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इसके पहले लाखों रुपये खर्च कर 25 अप्रैल 2017 को तत्कालीन डीएम राजेश्वर प्रसाद द्वारा मिनी ट्रामा सेंटर का विधिवत उद्घाटन किये थे. उस दौरान अस्पताल परिसर में ही उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस समय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार व सीएस कृष्ण बल्ब प्रसाद सिंह थे. उस समय छह एक्सक्लूसिव बेड के साथ मिनी ट्राॅमा सेंटर की शुरुआत हुई थी, जिससे लोगों में काफी खुशी थी. लेकिन बेहतर सुविधा व विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में दम तोड़ते गया और इसका कोई भी लाभ गंभीर रूप से घायलों को नहीं मिल सका था. # ट्राॅमा सेंटर खुलने से लोगों को मिलेगा लाभ मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर खोलने के लिए निविदा जारी होने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. मोहनिया सहित कैमूर-रोहतास के लोगों को सीधे इसका लाभ मिलेगा. मालूम हो कि सड़क दुर्घटना व रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों का बेहतर इलाज नहीं हो पता था, जहां लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में ही ट्राॅमा सेंटर खुल जाने के बाद लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा. # अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर बनेगा ट्राॅमा सेंटर मोहनियाअनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित पुराने भवन को तोड़ कर ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जायेगा. हालांकि, अनुमंडलीय अस्पताल का नया भवन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. इसमें पुराने भवन में संचालित इमरजेंसी सह मिनी ट्राॅमा सेंटर भवन की जगह पांच मंजिला ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा पहले से ही जगह चिह्नित कर विभाग को भेजा गया था. इसके आलोक में अब पुराने भवन को तोड़ कर पांच मंजिला ट्राॅमा सेंटर के लिए भवन का निर्माण किया जायेगा. # क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट की मांग की गयी थी. इसके आलोक में अस्पताल के पुराने भवन की जमीन को चिह्नित कर विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी थी. इसके आलोक में ट्राॅमा सेंटर निर्माण के लिए स्वीकृति के साथ-साथ निविदा भी जारी किया गया है. ट्राॅमा सेंटर खुलने के बाद कैमूर-रोहतास सहित कई जिले के गंभीर रूप से घायलों का इलाज का लाभ मिलेगा. # क्या कहती हैं मोहनिया विधायक इस संबंध में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए विधानसभा में मोहनिया में ट्राॅमा सेंटर खोलने की मांग की गयी थी. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलकर ट्राॅमा सेंटर खोलने की बात कही गयी थी, जिसको लेकर ट्राॅमा सेंटर के लिए निविदा जारी कर दिया गया है. बहुत जल्द टेंडर होने के बाद निर्माण किया जायेगा, जिससे कैमूर के साथ-साथ अन्य जिले के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. # क्या कहते हैं सिविल सर्जन # इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर निर्माण के लिए पत्र मिला है. उस पर 9 करोड़ 1 लाख 59 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन की जगह अब पांच मंजिला ट्राॅमा सेंटर के भवन का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version