विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ लाएं तेजी : डीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर भरखर में सरकार की लगभग सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद में दिन-रात प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि के साथ गांव के ग्रामीण भी कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:57 PM

मोहनिया सदर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर भरखर में सरकार की लगभग सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद में दिन-रात प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि के साथ गांव के ग्रामीण भी कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भरखर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सावन कुमार ने एक-एक विकास कार्य का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. डीएम ने पंचायत सरकार भवन के सामने हो रहे तालाब के सौंदर्यकरण, चहारदीवारी विहीन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, एससी-एसटी बस्ती के समीप अवस्थित प्राथमिक विद्यालय में हो रही चहारदीवारी का निर्माण कार्य सहित सभी कार्यों का जायजा लिया. डीएम द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया. इस दौरान कहीं कोई कमी न रह जाये, इसे लेकर डीएम के पीछे ग्रामीणों का हुजूम भी साथ साथ चल रहा था. अधिकारियों के अलावा डीएम मुखिया द्वारिका सिंह के साथ बीच-बीच में ग्रामीणों से भी फीडबैक लेते देखे गये. वहीं, अपने गांव का विकास होता देख बुद्धिजीवी ग्रामीणों के चेहरे पर भी खुशी की लकीर देखने को मिली. इसी दौरान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने को लेकर एक ग्रामीण द्वारा जैसे ही तालाब के पिंड को लेकर सवाल उठाया गया, इस पर तत्काल उपस्थित पदाधिकारी ने मापी का निर्देश दिया. इसके बाद अतिक्रमणकारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसकती दिखी. वहीं, खास बात यह रही कि डीएम के जाने के बाद भी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के बीच मंथन का दौर चलता रहा. वहीं, हाइस्कूल में चहारदीवारी के निर्माण की प्रक्रिया जैसे ही आगे बढ़ने ही वाली थी कि उक्त विद्यालय के पीछे के रैयतों द्वारा रास्ते की मांग शुरु कर दी गयी, जिससे विद्यालय की चहारदीवारी के निर्माण पर भी फिलहाल ग्रहण लग गया है. जबकि, विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने के कारण अपने आपको काफी असुरक्षित महसूस करती हैं. बच्चों के लिये बनाये जा रहे पार्क की प्रगति का भी डीएम ने जायजा लिया. साथ ही डीएम ने ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से व्यायाम के लिए जिम बनाने व हरियाली पार्क बनाने का निर्देश दिया व उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान डीडीसी ज्ञान प्रकाश, डीपीओ मनरेगा संजय कुमार, एसडीएम राकेश कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास, बीपीआरओ तृप्ति कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version