13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात मिनट जेनरेटर नहीं चलने पर पदाधिकारी व सब इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई

रामगढ़ विस उपचुनाव का मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम मोहनिया के बाजार समिति में बनाया गया है. 13 नवंबर को मतदान के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

भभुआ कार्यालय. रामगढ़ विस उपचुनाव का मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम मोहनिया के बाजार समिति में बनाया गया है. 13 नवंबर को मतदान के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. रविवार की रात लगभग एक बजे बिजली कटने के लगभग सात मिनट बाद तक जेनरेटर नहीं चला, जिसकी शिकायत वहां पर मौजूद पॉलीटिकल पार्टी के एजेंट द्वारा अपने प्रत्याशी के माध्यम से कराये जाने के बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद मतगणना केंद्र पर पहुंचकर शिकायतों की जांच की और उक्त मामले में वहां पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही मानते हुए उन पर कार्रवाई की गयी है. दंडाधिकारी के रूप में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभिषेक कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम सावन कुमार द्वारा विभाग को लिखा गया है, वही पुलिस पदाधिकारी के रूप में सब इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. = 24 घंटे मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती 13 नवंबर को मतदान के बाद सभी इवीएम बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गया है. सुरक्षा की जवाबदेही पारा मिलिट्री फोर्स को दी गयी है व सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष बनाकर वहां पर 24 घंटे तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. रविवार की रात एक बजे बिजली कट गयी, जिसके बाद लगभग सात मिनट तक जेनरेटर नहीं चला. इसकी शिकायत राष्ट्रीय जनता दल के वहां तैनात कार्यकर्ता द्वारा अपने प्रत्याशी अजीत कुमार के माध्यम से जिला पदाधिकारी से की गय.ी जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार की सुबह खुद जांच के लिए बाजार समिति पहुंच गये. =जनरेटर नहीं चलने की बात पायी गयी सही डीएम द्वारा जब मामले की जांच की गयी, तो यह पाया गया कि बिजली कटने के लगभग सात मिनट तक किसी द्वारा जेनरेटर नहीं चलाया गया. इसके लिए वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभिषेक कुमार व सब इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद की लापरवाही मानते हुए डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. = क्या कहते हैं डीएम डीएम सावन कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम संवेदनशील जगह है. बिजली काटने के सात मिनट तक बगैर कोई कारण के जेनरेटर नहीं चलना यह स्पष्ट रूप से लापरवाही है. उक्त मामले में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उनके विभाग को लिखा जा रहा है, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद को लाइन हाजिर करने के लिए एसपी को पत्र भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें