बगैर सूचना के गायब रहने वाले 18 मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई
मगढ़ विधानसभा उपचुनाव कार्य के लिए तैनात किये गये ऐसे मतदान पदाधिकारी व कर्मी जो बगैर सूचना के मतदान कार्य के दौरान अनुपस्थित पाये गये हैं, ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इ
भभुआ नगर. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव कार्य के लिए तैनात किये गये ऐसे मतदान पदाधिकारी व कर्मी जो बगैर सूचना के मतदान कार्य के दौरान अनुपस्थित पाये गये हैं, ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही चुनाव कार्य के लिए भुगतान रुपये भी रिकवरी किया जायेगा. इधर, निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किये गये मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के रिप्लेसमेंट से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने नोडल पदाधिकारी कर्मी कोषांग को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि रामगढ़ विधानसभा उपनिर्वाचन के नियमित निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को मानदेय भुगतान हेतु सूची संलग्न कर सॉफ्ट कॉपी व हार्ड कॉपी में जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराया गया था. उक्त परिप्रेक्ष्य में कर्मियों को भुगतान किया गया है, लेकिन भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहनिया द्वारा पत्र के साथ प्रतिवेदित करते हुए कर्मियों की सूची के नाम के साथ पत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसमें अंकित किया गया है कि 18 मतदान पदाधिकारी व कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं. इसलिए सुरक्षित कर्मियों को उनके स्थान पर निर्वाचन कार्य के लिए भेजा गया. इतना ही नहीं भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा बगैर सूचना के गायब रहने वाले मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के नाम के साथ सूची भी उपलब्ध करायी गयी है. जारी आदेश में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सूची में अंकित मतदान पदाधिकारी से यात्रा भत्ता की राशि एक सप्ताह के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने हेतु नोटिस निर्गत किया जाये, साथ ही बगैर सूचना के मतदान कार्य से गायब होने वाले मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन के नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाये. इन मतदान पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई विजय कुमार मोहम्मद नसीर अहमद, परिचारी धनंजय सिंह, जिला पर्षद शिक्षक अरविंद कुमार, पंचायत शिक्षक मदन कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, विद्यालय अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, लिपिक अनिरुद्ध कुमार, विद्यालय अध्यापक चंद्रशेखर सिंह, लेखा लिपिक सुधि कुमार, पंचायत शिक्षक विनोद प्रसाद, जिला पर्षद शिक्षक प्रेमचंद पासवान, पंचायत शिक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक त्रिलोकी राम, प्रखंड शिक्षक योगेंद्र सिंह, जिला पर्षद शिक्षक शशिकांत प्रसाद, सहायक अभियंता सरबजीत त्रिपाठी, जिला पर्षद शिक्षक रवि शंकर उपाध्याय, प्रधानाध्यापक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है