कैमूर न्यूज : एफएलएन/एलइपी स्टूडेंट किट वितरण के बाद इ-शिक्षा पोर्टल पर इंट्री प्रारंभ नहीं करने का मामला
रामपुर.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एफएलएन/एलइपी स्टूडेंट किट का वितरण करने के पश्चात इ-शिक्षा पोर्टल पर इंट्री प्रारंभ नहीं करने वाले 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्यवाही करने के लिए अनुशंसा की है. लेखपाल हिमांशु शेखर पांडे ने मंगलवार को बताया कि एफएलएन/एलइपी स्टूडेंट किट के वितरण के पश्चात शिक्षा पोर्टल पर 25 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने इंट्री का कार्य प्रारंभ ही नहीं किया है. इसको लेकर बीइओ ने एचएम के खिलाफ डीइओ से विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बीइओ ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि प्रखंड अधीन सभी विद्यालयों को एफएलएन/एलइपी स्टूडेंट किट का वितरण के पश्चात इ-शिक्षा पोर्टल पर इंट्री करने के लिए आदेशित किया गया था, परंतु समयावधि के भीतर प्रखंड अंतर्गत मात्रा 64 विद्यालयों ने इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया है तथा शेष 25 विद्यालयों ने बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी उक्त कार्य में रुचि नहीं दिखायी है. वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का एफएलएन/एलइपी स्टूडेंट किट सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराया गया है. यह छात्रों को वितरित करने के उपरांत उसका फोटो इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया था. संबंधित सभी विद्यालयों को निर्देशित करने के बावजूद भी कार्य को ससमय पूर्ण नहीं करना यह दर्शाता है कि वह अपने कर्तव्य व दायित्वों के प्रति उदासीन हैं.इन स्कूलों के एचएम ने बरती उदासीनता
न्यू प्राथमिक विद्यालय मड़ैचा, न्यू प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय मझियाव, राजकीय कृत मध्य विद्यालय लोहंडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआ, उर्दू हाइस्कूल लोहंडी, न्यू प्राथमिक विद्यालय निरबिसपुर, बीएन हाइस्कूल जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय थिलोइ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धौ पोखर, न्यू प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर, न्यू प्राथमिक विद्यालय लाखनड़ाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दियरी, उर्दू मध्य विद्यालय अमाव, मध्य विद्यालय बड़का गांव, न्यू प्राथमिक विद्यालय नाबाडीह, न्यू प्राथमिक विद्यालय पछेहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरेया, उर्दू हाइ सेकेंड्री स्कूल पुनाव, प्राथमिक विद्यालय बसुहारी, उर्दू हाइ सेकेंडरी स्कूल गम्हरिया रामपुर के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को इसके नियमित बार-बार आदेशित किया गया है. उनके बावजूद भी कार्यों को पूर्ण नहीं करना कार्य के प्रति लापरवाही तथा उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना का धोतक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है