रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत होगी कार्रवाई

रामगढ़ प्रखंड के नरहन विद्यालय में रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत जितेंद्र राम को एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना व वोट मांगना महंगा पड़ गया है, जिसे लेकर अब रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:02 PM

भभुआ नगर. रामगढ़ प्रखंड के नरहन विद्यालय में रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत जितेंद्र राम को एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना व वोट मांगना महंगा पड़ गया है, जिसे लेकर अब रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत कार्रवाई होगी. इधर, संबंधित रात्रि प्रहरी पर कार्रवाई करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने नरहन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत कार्रवाई की जाये. दरअसल, रात्रि प्रहरी जितेंद्र राम द्वारा रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इधर, रात्रि प्रहरी द्वारा वोट मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को संबंधित रात्रि प्रहरी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इधर, जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अक्षय कुमार पांडे ने नरहन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आदेश दिया है कि संबंधित रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाये. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अक्षय पांडे ने कहा कि रात्रि प्रहरी द्वारा एक पार्टी का झंडा लेकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के मामले में संबंधित रात्रि प्रहरी पर आचार संहिता मामले के तहत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version