भभुआ सदर. डीएम सावन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों पश्चिम बाजार, एकता चौक और सब्जी मंडी से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान एकता चौक पर खड़ी बाइक जब्त कर जुर्माने के लिए सदर थाना भिजवाया गया. देर शाम अतिक्रमण हटाये जाने से दुकानदारों और अतिक्रमण कारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि वह अपनी दुकान के आगे ठेला या वाहन नहीं लगने दें और ना ही अतिक्रमण करें. अगर दुकान लगाया या अतिक्रमण किया जाता है, तो उनपर भी आगे से कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ ने कई वाहनों के जुर्माने काटे. नप के अतिक्रमण हटाओ अभियान के कर्मी प्रशांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम चले अभियान में पांच हजार से अधिक का जुर्माना नगर पर्षद ने लगाया है कई वाहनों का एसडीपीओ द्वारा चालान भी काटा गया. गौरतलब है कि सड़क पर सुगम यातायात छोटे शहरों की लाइफलाइन मानी जाती है. इन सड़कों के जरिये होने वाले आवागमन से ही शहर और गांव के लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं. ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग की आदत आम जनमानस को परेशान करती है. इन दिनों डीएम के निर्देश पर शहर में नगर व अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से शहर में अतिक्रमण को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही हैं. नप द्वारा शहर में अतिक्रमण पर नजर रखने के लिए अपने भी टैक्स दारोगा सहित मजिस्ट्रेट को लगाया गया हैं, लेकिन फिर भी शहर में अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं और आज भी वह सड़कों पर जमे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है