अवैध संबंध में बहन की हत्या का आरोप लगा जीजा पर दर्ज करायी प्राथमिकी
स्थानीय शहर के वार्ड 11 में शनिवार को एक विवाहिता के फंदे से लटकता शव बरामद होने के बाद मृतक महिला के भाई द्वारा अपने जीजा सहित दो अन्य के खिलाफ गला दबा कर हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड 11 में शनिवार को एक विवाहिता के फंदे से लटकता शव बरामद होने के बाद मृतक महिला के भाई द्वारा अपने जीजा सहित दो अन्य के खिलाफ गला दबा कर हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें अपने जीजा का दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप भी लगाया गया है. प्राथमिकी मृतक महिला के भाई चांद थाना के बराव गांव निवासी शमशेर बहादुर सिंह के पुत्र शशिकांत सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अपनी बहन की शादी अजय कुमार यादव, पिता दशरथ यादव ग्राम चितावनपुर थाना नुआंव के साथ की थी. मेरे जीजा अजय कुमार आर्मी में जवान हैं. मेरी बहन मधु कुमारी की उम्र 26 वर्ष है, जिसके दो बच्चे हैं. मेरी बहन के साथ पूर्व में जीजा का व्यवहार ठीक था. दो वर्ष पहले से जीजा अजय कुमार का गांव की बगल के ही लड़की से अवैध संबंध है, इसी वजह से एक वर्ष से मारपीट तथा प्रताड़ित करता था. एक वर्ष से अनुमंडल के पीछे अमरेंद्र सिंह के मकान में डेरा लेकर किराये के मकान में बहन को रख दिया था, जहां 19 जुलाई को जीजा अजय कुमार अपने डेरा पर मोहनिया आया और 20 जुलाई को गला दबाकर बहन को जान से मार दिया. इसके बाद पंखा से गले में मेरी बहन को कपड़ा बांधकर लटका दिया गया, जिससे मेरी बहन की मौत हो गयी. यह घटना मेरे जीजा अजय कुमार यादव तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिलकर किया गया है. गौरतलब है कि शहर के वार्ड नंबर 11 में शनिवार को एक किराये के मकान में रह रही महिला का शव फंदे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के चितावनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव की पत्नी मधु देवी के रूप में की गयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक महिला के भाई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें अपने बहनोई सहित दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है. आवेदन में एक महिला से अवैध संबंध के कारण हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है