13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कार्यालय रामपुर 11:30 बजे तक मिला बंद

कैमूर न्यूज : डीएम ने किया निरीक्षण, परिमार्जन लंबित रखने पर भड़के डीएम, सीओ से किया जवाब-तलब

कैमूर न्यूज : डीएम ने किया निरीक्षण, परिमार्जन लंबित रखने पर भड़के डीएम, सीओ से किया जवाब-तलब

भभुआ नगर.

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को रामपुर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं कृषि विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण के दौरान रामपुर में स्थित कार्यालय की पोल खुल गयी. डीएम की जांच में कहीं परिमार्जन संबंधित मामले लंबित मिले, तो कहीं 11:24 बजे तक कार्यालय में ताला लटका मिला. दरअसल, बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा रामपुर प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान 11:24 बजे तक प्रखंड कृषि विभाग कार्यालय में ताला लटका मिला. इस पर जिला पदाधिकारी भड़क उठे और तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी व अधिकारियों से जवाब-तलब करें एवं जवाब सही नहीं देने कार्रवाई करें. साथ ही आदेश में कहा गया कि कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी व अधिकारी का नो वर्क, नो पे के आधार पर बुधवार के वेतन की कटौती करें. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में पाया कि परिमार्जन के मामले पांच महीने से ज्यादा समय से लंबित है. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अंचलाधिकारी को जवाब तलब करते हुए आदेश दिया कि दो दिनों के अंदर उचित जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.

लाभुकों को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराएं

वहीं जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के क्रम में पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 33 भूमिहीन योग्य लाभुक हैं, जिन्हें भूमि की अनुपलब्धता के कारण आवास नहीं दिया गया है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही अग्रेतर कार्रवाई करते हुए लाभुकों को यथाशीघ्र भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही निरीक्षण के दौरान कार्यालय में विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों की फरियाद भी जिला पदाधिकारी ने सुनी एवं तत्काल मामले का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बता दें कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिला पदाधिकारी सावन कुमार की ओर से लगातार प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान जिला पदाधिकारी प्रखंडों में आये फरियादियों की फरियाद भी सुनते हैं और तत्काल मामले का निबटारा करने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें