बक्सर के अजय सिंह के घोड़े ने पहले स्थान पर जमाया कब्जा
खुदरा गांव के कोनहरवा बाबा समिति के तत्वावधान में करायी जा रही अंतरप्रांतीय घुडदौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बक्सर के रहने वाले अजय सिंह के घोड़े ने अन्य सभी घोड़ों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता के पहले स्थान पर कब्जा जमाया.
नुआंव. खुदरा गांव के कोनहरवा बाबा समिति के तत्वावधान में करायी जा रही अंतरप्रांतीय घुडदौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बक्सर के रहने वाले अजय सिंह के घोड़े ने अन्य सभी घोड़ों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता के पहले स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं, दूसरे स्थान पर मऊ के पंकज प्रधान का घोड़ा, जबकि तीसरे स्थान पर जमानिया के इंद्रपाल सिंह का घोड़ा रहा. वहीं, दो दांत के घोड़ों की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर उदय नारायण सिंह जनदहां, दूसरे स्थान पर रिंकू सिंह बबुरी (यूपी) व तीसरे स्थान पर डबलू राय गडहनी का घोड़ा रहा. नाकंद घोड़ों की रेस में पहले स्थान पर अजय सिंह बक्सर, द्वितीय स्थान पर सुधीर सिंह गहमरी व तीसरे स्थान पर बबलू राय गड़हनी का घोड़ा रहा. उक्त प्रतियोगिता में यूपी व बिहार के सात जिले बक्सर, कैमूर गाजीपुर, चंदौली, बलिया व मऊ के 20 घुड़सवारों ने घोड़ों की रेस में लोगों का दिल जीतने का काम किया. दूसरी बार समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों दर्शकों ने प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पहुंच रेस का आनंद उठाया. दरअसल, 21 माह पूर्व आश्रम पर देवल के बाबा कीनाराम मठ से आये महाराज विवेक राम द्वारा आज के इस आधुनिक युग में इंसान द्वारा अपने हजारों वर्षो पूर्व सबसे भरोसेमंद सवारी घोड़ों को छोड़ कर मोटर गाड़ियों की तरफ आकर्षित होते जा रहे, इंसान को इसके नुकसान से अवगत कराने का काम किया था. उन्होंने कहा घोड़ों की सवारी से मनुष्य के शरीर के सारे अंग क्रियाशील रहते हैं, जबकि मोटर गाड़ी में सीथिल रहते हैं. उन्होंने कहा घोड़ों की रेस करा पुरानी पद्धति को जिंदा करने की एक कोशिश कर रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन हारून अंसारी ने किया. जबकि, विजेता घुडसवारों को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा साइकिल, टीवी, कूलर, पंखा आदि के साथ शील्ड प्रदान किये गये. मौके पर पूर्व मुखिया अनीस अहमद, समाजसेवी विनायक जायसवाल, बबन सिंह, झेंगठ सिंह, शिव प्रकाश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है