14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से बचाव के लिए सभी सरकारी अस्पताल अलर्ट

लू से बचाव के लिए सभी सरकारी अस्पताल अलर्ट

भभुआ सदर. इस बार बिहार में सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण आपदा प्रबंधन विभाग बिहार ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड के साथ सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. राज्य आपदा प्रबंधन बिहार के निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी प्रखंडों को हीट वेव (लू) की स्थिति उत्पन्न होने पर इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. ऐसे में जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में रहेंगे. =अस्पतालों को जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी अस्पतालों में आइवी फ्लूइड, ओआरएस पाउडर सहित अन्य जीवन रक्षक दवाओं की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही मोबाइल टीम का गठन, ड्यूटी रोस्टर तैयार करना, लू से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित इलाज के लिए अलग वार्ड व बेड की व्यवस्था, लू से पीड़ित व्यक्तियों को ससमय समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. = लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत जिला प्रतीरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि इस बार सामान्य से तापमान में अधिक वृद्धि हो सकती है. ऐसे में लू से बचाव जरूरी है. इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गर्म हवा/लू लगने पर अधिक पसीना आना, तेज गति से सांस का चलना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी या दस्त या दोनों का होना, अधिक प्यास लगना, तेज बुखार आना या कभी-कभी मूर्छा आना मुख्यतः लू के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में तौलिया/गमछा को ठंडे पानी में भिगोकर सिर पर रखें और पूरे शरीर को गीले कपड़ों से बार-बार पोछते रहें. इसके अलावा आम का पन्ना, सत्तू का घोल और नारियल पानी का इस्तेमाल करें. ओआरएस का घोल व ग्लूकोज भी नियमित रूप से लेते रहें. साथ ही गंभीर स्थिति होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा चिकित्सक की सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें