16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी थानेदारों को एयरटेल का मिला नया नंबर

ये दिन लोगों को यह शिकायत रहती थी कि थानेदारों को मिले बीएसएनएल के मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लगता है, जिसके कारण कई बार किसी तरह की घटना की सूचना लोग चाह कर भी थाने को तत्काल नहीं दे पाते थे. लेकिन, अब यह समस्या दूर हो जायेगी. क्योंकि, जिले के सभी थानों के थानेदारों को परिवहन विभाग की तरफ से एक एयरटेल का भी नंबर दिया गया है.

भभुआ कार्यालय. आये दिन लोगों को यह शिकायत रहती थी कि थानेदारों को मिले बीएसएनएल के मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लगता है, जिसके कारण कई बार किसी तरह की घटना की सूचना लोग चाह कर भी थाने को तत्काल नहीं दे पाते थे. लेकिन, अब यह समस्या दूर हो जायेगी. क्योंकि, जिले के सभी थानों के थानेदारों को परिवहन विभाग की तरफ से एक एयरटेल का भी नंबर दिया गया है. दरअसल, परिवहन विभाग द्वारा उक्त नंबर यातायात के क्रम में होने वाली सड़क दुर्घटना का रियल टाइम डेटा लेने के लिए सभी थानेदारों को एयरटेल का एक अलग नंबर दिया गया है. इस नंबर पर इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध है. एयरटेल के नंबर के साथ एक मोबाइल भी परिवहन विभाग द्वारा सभी थानेदारों को दिया गया है. सड़क दुर्घटनाओं को रियल टाइम डेटा लेने के लिए दिये गये अब एयरटेल के नये नंबर का दोहरा लाभ थाने को मिलेगा. थाने को पहले से जो बीएसएनएल का नंबर मिला हुआ था, अगर उस नंबर पर किसी कारणवश कॉल नहीं लगता है तो फोन करने वाला व्यक्ति एयरटेल के नंबर पर फोन कर थाने को अपनी सूचना दे सकता है. कुल मिलाकर देखे सड़क दुर्घटना के रियल टाइम डेटा लेने के लिए मिले एयरटेल का नंबर का थाने को अन्य घटनाओं की सूचना लेने व देने में भी उक्त नंबर काफी मददगार साबित होगा. लोगों को घटना की सूचना देने में होगी सुविधा दरअसल, जिले में कई थाने ऐसे हैं, जहां पर बीएसएनएल का नेटवर्क कमजोर होने के कारण थानेदार को मिले बीएसएनएल के मोबाइल नंबर पर लोग किसी घटना की सूचना के लिए फोन लगाते रह जाते हैं, लेकिन कई बार फोन नहीं लगता है. वहीं, पुलिस को भी घटना की सूचना तत्काल मिल नहीं पाने के कारण पुलिस कई बार तत्काल घटनास्थल पर पहुंच नहीं पाती थी. इसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या बढ़ जाती थी या किसी तरह के हादसा या सड़क दुर्घटना में पुलिस को तत्काल सूचना मिल नहीं पाने के कारण राहत व बचाव कार्य भी तत्काल शुरू नहीं हो पाता. लेकिन, अब सभी थानेदारों को बीएसएनएल के अलावा एयरटेल का नंबर मिलने के बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने में काफी सुविधा होगी. परिवहन विभाग द्वारा इ-रैड के नाम से सड़क दुर्घटना के नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसपर सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सभी तरह के डेटा का ऑनलाइन अपडेट किया जाता है. उसी के तहत सड़क दुर्घटनाओं का रियल टाइम डेटा लेने और उसे इ-रैड पोर्टल पर अपडेट करने के लिए उक्त नंबर सभी थानेदारों को दिया गया है. – क्या कहते हैं एसपी एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से यातायात व सड़क दुर्घटना के रियल टाइम डेटा के लिए सभी थानेदारों को एयरटेल के सीम के साथ मोबाइल दिया गया है, जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. थानेदार बीएसएनएल के साथ-साथ एयरटेल का नंबर भी अपने साथ रखेंगे, जिसके बाद लोग सड़क दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं की सूचना दे सकेंगे. इससे पुलिस की मदद लोगों को तत्काल लेने व पुलिस को भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने में मदद मिलेगी. – जिले के सभी थानेदार को मिले एयरटेल का नंबर भभुआ थाना- 9031030697 कुछिला थाना-9031030698 बेलांव थाना – 9031030699 कुढ़नी थाना – 9031030700 कुदरा थाना – 9031030701 सोनहन थाना – 9031030702 नुआंव थाना – 9031030703 करमचट थाना- 9031030704 लोहरा थाना – 9031030706 अधौरा थाना – 9031030708 भगवानपुर थाना- 9031030709 यातायात भभुआ थाना- 9031030710 साइबर थाना- 9031030711 यातायात मोहनिया थाना- 9031030713 मोहनिया थाना- 9031030714 चांद थाना – 9031030715 चैनपुर थाना – 9031030716 एससी-एसटी थाना- 9031030717 महिला थाना – 9031030718 दुर्गावती थाना- 9031030719 रामगढ़ थाना- 9031030720

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें