आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, छापेमारी में नौ लोग धराये

मपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के सबार-भीतरीबांध मुख्य पथ के अमाव गांव के मोड़ पर रविवार को तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने एक बच्ची को टक्कर मार दी. धक्के से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन से चालक और पुलिस के भाग जाने के बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:00 PM

रामपुर. रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के सबार-भीतरीबांध मुख्य पथ के अमाव गांव के मोड़ पर रविवार को तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने एक बच्ची को टक्कर मार दी. धक्के से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन से चालक और पुलिस के भाग जाने के बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसका शीशा फोड़ दिया गया. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमाव गांव के नौ लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में घायल बच्ची अमाव गांव के जुम्मन अंसारी की आठ वर्षीय पुत्री अमिला खातून बतायी जाती है, जो उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमाव की कक्षा दो की छात्रा है. घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कि रविवार को वह स्कूल गयी थी. दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल में एमडीएम का खाना खाकर पानी पीने के लिए रोड की तरफ चली गयी. इसी बीच सबार की तरफ तेज रफ्तार से आ रही पुलिस गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. दोनों पैर पर चक्का चढ़ने से वह सड़क पर ही बेहोश हो गयी. लोगों द्वारा बच्ची को अमाव के अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया है. घायल बच्ची के पिता जुम्मन अंसारी ने बताया कि वह खेत पर थे, जानकारी मिली कि मेरी बच्ची को पुलिस की गाड़ी से धक्का लग गया है और पैर में चोट लगी है, चेनारी अस्पताल में इलाज कराया गया है, दवा भी मिली है. रात में अमाव से आरोपितों को पुलिस ने घर से उठाया जानकारी के अनुसार, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देर रात में छापेमारी करते हुए 9 लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया. धराये लोगों में अमाव गांव निवासी आलमगीर अंसारी पिता मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी उम्र 28 वर्ष, अली हसन उर्फ लालू पिता मोहम्मद दली अंसारी उम्र 22 वर्ष, मनीष कुमार पिता प्रयाग धोबी उम्र 17 वर्ष, रितेश कुमार पिता मौला धोबी उम्र 18 वर्ष, काशी नाथ सिंह पिता स्वर्गीय सुकर सिंह उम्र 50 वर्ष, मुन्ना सिंह पिता स्वर्गीय रामचंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष, ललित राम पिता सुदर्शन राम 30 वर्ष, ऋषि मुनि कुमार पिता शिव नारायण उम्र 22 वर्ष, छांगुर धोबी पिता बिहारी धोबी उम्र 38 वर्ष बताये जाते है. इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद व 25 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की के पैर पर पुलिस वाहन चढ़ने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने रविवार को अमाव में पुलिस वाहन से घायल बच्ची के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि रविवार की दोपहर सबार की तरफ से भीतरीबांध की तरफ सबसे पहले डायल 112 की पुलिस और तीन गाड़ी पास करती है, जिसके बाद करमचट थाने की सूमो गाड़ी तेज रफ्तार से पार करती है, जिसमें पुलिस की गाड़ी से बच्ची को टक्कर लगती है. गाड़ी का अगला और पिछला चक्का बच्ची के दोनों पैर पर चढ़ जाता है. यहां घायल बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका पर उग्र लोगों द्वारा पुलिस वाहन को छोड़ कर भागने के बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के बाद करमचट और बेलांव थाने और जिला से पुलिस जवान पहुंचे. यहां घटनास्थल के पास के होटल से पुलिस द्वारा पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी. बोले थानाध्यक्ष इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया रविवार को पुलिस की गाड़ी से एक बच्ची को हल्की चोट लग गयी थी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त और पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की में पांच लोग घायल हो गये थे. इस मामले में वरीय अधिकारी के निर्देश पर 18 पर नामजद और 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नौ लोगों को उनके घर से रविवार की देर रात में गिरफ्तार कर सोमवार को मेडिकल जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version