ट्रैक्टर हादसे में एक और महिला ने तोड़ा दम

निवार शाम अधौरा पहाड़ी पर स्थित हनुमान घाटी मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलटने के हुए हादसे में 55 वर्षीय एक और महिला ने रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:44 PM

भभुआ सदर. शनिवार शाम अधौरा पहाड़ी पर स्थित हनुमान घाटी मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलटने के हुए हादसे में 55 वर्षीय एक और महिला ने रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मृत महिला भगवनापुर थाना क्षेत्र के खुर्द पहड़िया गांव निवासी स्व बिगन शर्मा की पत्नी मन्ना कुंवर बतायी जाती है. इस ट्रैक्टर हादसे में मृतकों की संख्या अब दो हो गयी है. इसके पूर्व शनिवार को हुए हादसे के बाद पहड़िया गांव निवासी रामसूरत बिंद की 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी की मौत हो गयी थी. गौरतलब है कि शनिवार को पहड़िया गांव से दो ट्रैक्टरों पर सवार होकर लगभग 35 से अधिक महिला और पुरुष अधौरा थाना क्षेत्र के पचगोटिया चंदरिया स्थित परी माई के लगने वाले मेले में दर्शन-पूजन करने के लिए गये थे. दर्शन-पूजन कर दोनों ट्रैक्टर पर सवार लोग वापस पहड़िया गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में ही देर शाम एक ट्रैक्टर अधौरा पहाड़ी पर स्थित हनुमान घाटी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से इलाज के लिए भगवनापुर सीएचसी लाया गया. यहां सभी को आयी गंभीर चोट के चलते उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के क्रम में पहड़िया गांव निवासी कलावती देवी की मौत हो गयी. जबकि, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें देर शाम ही बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जबकि, अन्य घायल हुए 12 महिला और पुरुष का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. इसी दौरान इलाज के क्रम में रविवार सुबह 11 बजे खुर्द पहड़िया गांव की रहनेवाली वृद्धा मन्ना कुंवर की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version