26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, बिना डर भय के करें मतदान : डीएम

डीएम व एसपी ने नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मिले और बिना डर भय के साथ मतदान करने के लिए अपील की. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के समय असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

रामपुर. डीएम सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित अन्य मतदान केंद्रों के साथ कैमूर व रोहतास जिले की सीमा पर बने चेकपोस्ट का जायजा लिया गया. चेकपोस्ट का निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने नक्सल प्रभावित बूथ भीतरीबांध, लेवाबांध, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमाव, सबार, तेनुआ, कूड़ारी, धवपोखर, थिलोई सहित दर्जनों बूथों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने बीडीओ दृष्टि पाठक को मतदान केंद्रों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही गांव के ग्रामीणों से चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर अधिकारियों ने जागरूक किया. जांच के दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्था डीएम व एसपी ने संतोषजनक पाया. साथ ही डीएम ने बीडीओ को मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ धूप से बचने के लिए छांव कराने की व्यवस्था का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मिले और बिना डर भय के साथ मतदान करने के लिए अपील की. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के समय असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अगर आपलोग को किसी तरह की परेशानी होती है, तो तुंरत इसकी सूचना दें. ताकि वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. एसपी द्वारा करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार व बेलाव थानाध्यक्ष अनीश कुमार को गश्ती करने व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को सख्त निर्देश दिया. उसके बाद कैमूर व रोहतास सीमा पर बने चेकपोस्ट का जायजा लिया. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने जिला सीमा क्षेत्र के दुर्गावती नदी, दुर्गावती जलाशय परियोजना व अन्य सीमावर्ती इलाकों पर सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ अनु कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें