आपराधिक इतिहास या जमानत पर रहने वाले जिले के 23 लाइसेंसधारियों का शस्त्र होगा जमा
जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी जिनका आपराधिक इतिहास रहा हो या जमानत पर रिहा हुए हैं या विगत किसी भी चुनाव में मतदाताओं को मतदान कार्य से रोकने अथवा डराने धमकाने का प्रयास किये हैं, वैसे सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र थाने या मालखाना में जमा किया जायेगा.
भभुआ नगर. जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी जिनका आपराधिक इतिहास रहा हो या जमानत पर रिहा हुए हैं या विगत किसी भी चुनाव में मतदाताओं को मतदान कार्य से रोकने अथवा डराने धमकाने का प्रयास किये हैं, वैसे सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र थाने या मालखाना में जमा किया जायेगा. वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र 24 घंटे के अंदर थाने या मालखाने में जमा कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण हेतु बीते 30 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी आयोजित बैठक में सभी थानाध्यक्ष से तीन बिंदुओं पर प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी, समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है कि जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जो जमानत पर रिहा हैं, वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिनका अपराधी इतिहास रहा हो व वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी जिनके द्वारा पिछले किसी चुनाव में मतदाताओं को मतदान कार्य से रोकने अथवा डराने धमकाने का प्रयास किया गया हो, वैसे शास्त्र अनुज्ञप्तिधारियों काे शस्त्र जमा कराने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, यानी पांच मई तक शस्त्र जमा करने का आदेश दिया गया है. साथ ही जारी आदेश में शस्त्र जमा करने वाले जिले के सभी 23 शस्त्र धारकों के नाम के साथ सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में थानों से प्राप्त प्रतिवेदन की गहनता से समीक्षा की गयी व समीक्षा के बाद यह समिति के सदस्य सहित अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे देखते हुए आपराधिक इतिहास वाले व जमानत पर रिहा सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र जमा कराया जाये. इन अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र होगा जमा थाना शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी दुर्गावती रमाशंकर सिंह पिता घूर फेकन सिंह दुर्गावती सोहेल खान पिता साबिर खान कुदरा आलोक रंजन चौबे पिता गुप्त नाथ चौबे कुदरा विकास कुमार सिंह पिता स्वर्गीय राम अवधेश सिंह कुदरा शिवाजी सिंह पिता स्वर्गीय सूबेदार सिंह कुदरा कमल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अवधेश सिंह अधौरा पारसनाथ सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिह चांद अनिल सिंह पिता स्वर्गीय वकील सिंह चांद दीवान फखरुद्दीन खा पिता ताहिर खा चांद रहमतुला खां पिता अमान नुल्ला खा चांद दीवान तैयब खां पिता कमरुद्दीन खा चैनपुर दीवान बन्ने खां पिता अलीमुद्दीन खा चैनपुर बलिस्टर मिश्रा पिता किशोरी मिश्रा चैनपुर राम इकबाल प्रसाद पिता राम नारायण बिंद चैनपुर कृपा नारायण सिंह पिता स्वर्गीय प्रभु नारायण सिंह करमचट ब्रजकिशोर सिंह पिता स्वर्गीय शिव शंकर सिंह करमचट बबन पासवान पिता अकलू पासवान करमचट कुदूस अंसारी पिता मोहम्मद दरीत मोहम्मद अंसारी करमचट अक्षयबर सिंह पिता हरिद्वार सिंह कुड़नी सत्येंद्र कुमार राय पिता गोपाल राय कुड़नी सुरेंद्र प्रसाद राय पिता केदारनाथ राय भभुआ राधेश्याम सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है