अभियान चलाकर फरार आरोपितों को करें गिरफ्तार

समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:06 PM

भभुआ सदर. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संबंधित तैयारी व अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण सहित अपराध के मुख्य शीर्ष में फरार जैसे गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती व वाहन चोरी इत्यादि में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वांछित टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की निष्पादन व अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान इसके अलावा अगस्त माह में प्रतिवेदित कांडों के कारणों व अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गयी. एसपी ने सितंबर माह भी अधिक से अधिक कांडों को प्रतिवेदित करने का निर्देश अफसरों को दिया है. इसके अलावा एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों और पुलिस अफसरों को विशेष अभियान चलाकर लंबित कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. मीटिंग में एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को मद्यनिषेध कानून को सख्ती से लागू करने के मद्देनजर समय और स्थान बदल-बदल कर वाहन चेकिंग की कार्रवाई करने और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने, यातायात नियमों का अनुपालन कराने और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. वहीं, भूमि विवाद के मामले के निष्पादन के लिए संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने अंचलाधिकारी के साथ प्रत्येक शनिवार को बैठक कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन नियमानुसार करना सुनिश्चित करने को कहा है. इसके अलावा एसपी ने तीन सौ दिनों से अधिक लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और एनबीडब्ल्यू वारंट को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी के दौरान चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी में सफलता प्राप्त करने पर कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, मोहनिया थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, पुलिस निरीक्षक मोहनिया प्रियेश प्रियदर्शी और चांद थानाध्यक्ष पवन कुमार को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान डीएसपी मोहनिया दिलीप कुमार, एसडीपीओ भभुआ शिव शंकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सोनहन थानाध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर , चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, बेलांव थानाध्यक्ष अनीश कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व पुलिस अफसर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version