21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों का कर्ज नहीं देनेवाले 29 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बैंकों से लाखों रुपये कर्ज लेकर जमा नहीं करने वाले जिले के 29 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत बकायेदारों को गिरफ्तार कर राशि की वसूली की जायेगी.

भभुआ नगर. अगर आप बैंक से कर्ज लेकर खेती, दुकान, राइस मिल सहित अन्य बिजनेस व वाहन खरीदे हैं, तो जल्द से बैंक का कर्जा जमा कर दें, नहीं तो जमा नहीं करने वाले कर्जदारों के खिलाफ बैंक व नीलम पत्रवाद पदाधिकारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इधर, बैंकों से लाखों रुपये कर्ज लेकर जमा नहीं करने वाले जिले के 29 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत बकायेदारों को गिरफ्तार कर राशि की वसूली की जायेगी. राशि जमा नहीं करने पर कर्जदार जेल जायेंगे. इधर, गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कर्जदार को गिरफ्तार करने के लिए जिला नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. पुलिस अधीक्षक को लिखे गये पत्र में नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी ने कहा है कि बैंक से लोन लेने के बाद समय पर कर्ज नहीं जमा करने के चलते बैंक द्वारा कई बार कर्जदार को नोटिस किया गया. नोटिस के बाद भी पैसा जमा नहीं करने पर बैंक द्वारा सभी कर्जदारों सर्टिफिकेट केस किया गया. सर्टिफिकेट केस के बाद भी पैसा जमा नहीं करने पर नीलाम पत्र वाद कार्यालय से कई बार नोटिस निर्गत किया गया. लेकिन, नीलम पत्रवाद विभाग से भी नोटिस जारी होने के बावजूद यह सभी कर्जदार ना तो नोटिस पर उपस्थित हुए ना ही समय से बैंक का पैसा जमा किया. इधर, समय पर कर्जदार द्वारा बैंक के पैसा जमा नहीं करने व सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने के चलते कर्जदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. ताकि कर्जदार को गिरफ्तार कर राशि की वसूली की जा सके, ताकि राजस्व की प्राप्ति हो. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए नीलम पत्र वाद पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर जमा नहीं करने पर जिले के 29 बकायदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. साथ ही बकायदारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. इन बकायेदार के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट नाम गांव थाना अभिमन्यु कुमार सिंह-करणपुरा -दुर्गावती मकसूद आलम- सावठ – दुर्गावती राधेश्याम चौबे- दतियाव -दर्गावती अरविंद सिंह- दरौली- दुर्गावती सुनील कुमार सिंह- करणपुरा -दुर्गावती राकेश कुमर- सावठ- दुर्गावती रमाशंकर पांडे- ढकेहरी- भगवानपुर रामकृत सिंह- नोनरा- भभुआ बाल गोविंद सिंह- मुखराव- नुआंव अनिल कुमार राय- करमहरि नुआंव मनीष राय- करमहरि- नुआंव लक्ष्मण राय- करमहरि- नुआंव विश्वनाथ शाह -करमहरि- नुआंव राज नारायण राय- दुमदुमा नुआंव मनोज कुमार राय- मोरथ- नुआंव राजेश राय- मोरथ- नुआंव कमलेश मिश्रा -महिला- नुआंव बिंदेश्वर कुमार पांडे -वरुण- नुआंव जयशंकर चौबे – चौबेपुर- नुआंव अशोक सिंह- पडीयारी- नुआंव धनंजय राय – मुखराव नुआंव सुदेश्वर नाथ राय- पडीयारी नुआंव मुरली राय -पडीयारी- नुआंव पन्ना कुंवर- चंद्रावली- नुआंव अंजनी राय- मुखराव – नुआंव नारायण चौबे -अमिरौली – नुआंव काशीनाथ राय- पडीयारी- नुआंव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें