अंचल कर्मी कार्यालय से नशे की हालत में गिरफ्तार
सोमवार को अंचलाधिकारी द्वारा कार्यालय में निरीक्षण के दौरान एक लिपिक लल्लन राम को नशे की हालत में कार्य करते हुए पाया गया. इस पर उक्त कर्मी को सरकारी वाहन में बैठाकर कुदरा थाने भेजा गया.
कुदरा. सोमवार को अंचलाधिकारी द्वारा कार्यालय में निरीक्षण के दौरान एक लिपिक लल्लन राम को नशे की हालत में कार्य करते हुए पाया गया. इस पर उक्त कर्मी को सरकारी वाहन में बैठाकर कुदरा थाने भेजा गया. जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक के व्यवहार व उसकी गतिविधि को देखकर अपने कागजात संबंधी काम के लिए आये ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से शिकायत की थी. ग्रामीणों की सूचना पर कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुंची सीओ को लिपिक के चालचलन व व्यवहार को देखकर उन्हें जल्द ही आभास हो गया कि उक्त कर्मी शराब पीकर नशे में अमर्यादित आचरण व भाषा का प्रयोग कर रहा है. इसे लेकर शराब के नशे में कार्यरत लिपिक के विरुद्ध अंचलाधिकारी द्वारा कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को अनुशंसा की गयी, साथ ही नशे की हालत में अंचल कर्मी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में सीओ अंकिता सिंह ने बताया कि शराब के नशे में कार्यरत लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अनुशंसा कर दी गयी है, ताकि भविष्य में कोई भी कर्मी कार्यालय में इस प्रकार की हरकत न कर सके. इससे विभाग की बदनामी के साथ जनता में गलत संदेश न जा सके. साथ ही बताया कि उक्त अंचल कर्मी की पुलिस द्वारा मेडिकल जांच करायी गयी है, जिसमें डाक्टरों ने शराब पीये होने की पुष्टि कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है