भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के मचियांव गांव में रविवार देर शाम महिलाओं से अश्लील हरकत करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में 15 से अधिक महिला व पुरुष घायल बताये जाते हैं, जिन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से 13 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के जयराम डोम, प्रदीप डोम, अजय डोम, मेहीलाल डोम, मरगुजा डोम, सुदर्शन डोम और लक्ष्मण डोम व दूसरे पक्ष से छोटक डोम, धन डोम, हरेराम डोम और बुधन डोम बताये जाते हैं. वहीं, सोमवार की देर शाम दोनों पक्ष के बीच लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट के बाद घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे एक पक्ष के सुदर्शन डोम ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि घर की महिलाएं व बच्चियां शौच के लिए बाहर जा रही थी, इसी दौरान दूसरे पक्ष के बुधन डोम, तेजू डोम आदि द्वारा अश्लील हरकत किया गया. जब इसकी शिकायत की गयी, तो आरोपितों ने उनलोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के छोटक डोम ने बताया कि शाम छह बजे उसकी पतोहू दरवाजे पर बैठी हुई थी, इसी दौरान प्रदीप डोम आया और उसकी पतोहू के साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसकी शिकायत पर सुदर्शन, मेहीलाल, जयराम डोम आदि लाठी डंडे के साथ आये और उनके घर के दरवाजे को तोड़ते हुए उन्हें मारने-पीटने लगे, पिटाई से कई लोगों का सिर फट गया. रविवार को मचियांव गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानलेवा हमला करने और हत्या के प्रयास मामले में दोषी पाये गये दोनों पक्ष के 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है