आटडीह के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
आटडीह गांव के सरकारी विद्यालय पर दो बूथ क्रमांक संख्या 166 व 167 पर आटडीह के ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार किया गया
रामगढ़. शनिवार की अहले सुबह एक तरफ जहां प्रखंड की 13 पंचायत व एक नगर पंचायत के बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोटों की झमाझम बारिश हो रही थी. वहीं, दूसरी तरफ बडौरा पंचायत के आटडीह गांव के सरकारी विद्यालय पर दो बूथ क्रमांक संख्या 166 व 167 पर आटडीह के ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार किया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे बीडीओ केशव राय, सीओ रेशमी कुमारी व थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाया गया, पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने कहा चार दशक बीत जाने के बाद भी गांव से बाजार जाने के लिए गांव में एक सड़क तक नही बन पायी है. चुनाव के दौरान नेता व प्रशासनिक पदाधिकारी आते जाते हैं, मुख्य सड़क से जोड़ने का वायदा करते हैं और भूल जाते हैं. गांव के ग्रामीण सुमंत कुमार बिंद ने कहा मेरे जन्म के पहले से ही गांव मुख्य सड़क तक पहुंचने से पहले ही कटा हुआ है, गांव से सटकर गुजरी कर्मनाशा व दुर्गावती नदी के उफान से अक्सर गांव तीन तरफ से बाढ़ से घिर जाता है. कुछ वर्ष पूर्व बाढ़ से टापू बने गांव में नाव पर बैठकर पूर्व डीएम राजेश्वर प्रसाद आये थे, हमारी पीड़ा देखने के लिए गांव पहुंचे ग्रामीणों से वादा भी किया कि मुख्य सड़क से जोड़ देंगे, पर वर्षो बीत जाने के बाद अबतक कुछ भी नहीं हुआ. बीते वर्षों में चुनाव के दौरान गांव में कई नेता भी आये, सड़क बनाने को लेकर वादे भी किये और भूल भी गये. गांव के अक्लु मल्लाह ने कहा गांव में आने वाली सड़क वर्षों से अधूरी है, क्यों दे वोट, जब हमारे सभी काम बाधित हो, गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. अरुण कुमार गुप्ता ने कहा वर्षों से सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है. मौके पर पहुंचे बीडीओ केशव राय ने कहा वरीय पदाधिकारी को मतदान बहिष्कार की घटना को बता चुके हैं. शुक्रवार की रात गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से कहा था लोकतंत्र के तहत ही किसी समस्या का हल निकाला जा सकता है, बहिष्कार इसका विकल्प नहीं है. दोनों बूथों पर नरहन गांव के ग्रामीण मतदान कर रहे हैं, आटडीह के लिए प्रयास किया जा रहा है. # दो बूथों पर नरहन व आटडीह के 1543 मतदाता आटडीह गांव के बीच सरकारी विद्यालय पर बने दो बूथ 166 व बूथ संख्या 167 पर दो गांव नरहन व आटडीह गांव के कुल 1543 मतदाता हैं, जिसमें 166 पर 1008 जिसमें नरहन के 126 व आटडीह के लगभग 882 मतदाता हैं. बूथ संख्या 167 पर कुल मतदाता 535, जिसमें 350 नरहन व 185 मतदाता आटडीह गांव के हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है